ट्रक हमले में मारे गए परिवार को अंतिम विदाई, कनाडा के ध्वज में लपेट कर दिया गया सम्मान

मुस्लिम परिवार के चार सदस्यों के सम्मान में कार्यक्रम एक घंटे तक चला. साउथ वेस्ट ओंटेरियो के इस्लामिक सेंटर पर कनाडा के ध्वज में लपेटे चार ताबूतों को लाया गया. शोक सभा के बाद चारों को कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया. इस मौके पर परिवार के रिश्तेदार और करीबी दोस्त मौजूद रहे.

Advertisement
हेट क्राइम का शिकार बना मुस्लिम परिवार (फाइल फोटो- पीटीआई) हेट क्राइम का शिकार बना मुस्लिम परिवार (फाइल फोटो- पीटीआई)

खुशदीप सहगल

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST
  • बीते रविवार को पिकअप ट्रक ने कुचल दिया था
  • शोक सभा में सैकड़ों लोग हुए एकत्र
  • ताबूत को कनाडा के ध्वज में लपेटा गया

कनाडा के मुस्लिम परिवार के चार सदस्यों को अंतिम विदाई देने के लिए ओंटेरियो के लंदन शहर में स्थित इस्लामिक सेंटर में सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए. इन चारों सदस्यों के ताबूतों को कनाडा के ध्वज से लपेटा गया था. एक हफ्ता पहले एक सिरफिरे शख्स ने इन पर ट्रक चढ़ा दिया था. इस हमले में परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और 9 साल का लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया था.  

Advertisement

मुस्लिम परिवार के चार सदस्यों के सम्मान में कार्यक्रम एक घंटे तक चला. साउथ वेस्ट ओंटेरियो के इस्लामिक सेंटर पर कनाडा के ध्वज में लपेटे चार ताबूतों को लाया गया. शोक सभा के बाद चारों को कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया. इस मौके पर परिवार के रिश्तेदार और करीबी दोस्त मौजूद रहे.  

मुस्लिम परिवार के जिन चार सदस्यों की हमले में मौत हुई वो तीन पीढ़ियों से जुड़े थे- सबसे बड़ी सदस्य तलत (74 साल), उनके बेटे सलमान अफजाल (46 साल), बहू मदीहा सलमान (44 साल) और पोती युमना (15 साल). परिवार का सबसे छोटा सदस्य फाएज (9 साल) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

ये परिवार लंदन, ओंटेरियो में बीते रविवार की शाम को घर से निकला था तभी उनको पिकअप ट्रक ने कुचल दिया. ट्रक चलाने वाले की पहचान नेथेनियल वेल्टमैन (20 साल) के तौर पर हुई है. पुलिस ने इस हमले को ‘हेट क्राइम’ बताया था,  जिसे सोच समझ कर अंजाम दिया गया. वेल्टमैन पर चार हत्याओं, और एक हत्या की कोशिश के आरोप हैं. 

Advertisement

और पढ़ें- अमेरिका के अलग-अलग शहरों में गोलीबारी, 2 की मौत, 30 घायल

ये परिवार 14 साल पहले पाकिस्तान से कनाडा आया था. शोक सभा में मदीहा सलमान के मामा अली इस्लाम ने कहा, “रंग और नस्ल से ऊपर उठकर यहां भावनाओं की अभिव्यक्ति, खामोश आंसू ही सब कहते हैं. जिन्हें हम जानते हैं, और जिनसे हम अजनबी हैं, उन सभी के हमें संदेश मिलना, ये जख्मों के भरने की तरफ पहला कदम है.” 

इससे पहले नेशनल काउंसिल ऑफ कैनेडियन मुस्लिम्स नामक ग्रुप ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो को चिट्ठी लिखकर इस्लामोफोबिया पर नेशनल एक्शन समिट बुलाने की मांग की थी.  

मुस्लिम परिवार पर ट्रक चढ़ाने की घटना को कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रुडो ने ‘आतंकी हमला’ बताया था. उन्होंने ये भी कहा था कि धुर-दक्षिणपंथी नफरत को खत्म करने के लिए उनसे जो मुमकिन होगा, वो सभी कुछ करेंगे.  
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement