Maharashtra: नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर मां की हत्या, चाकू घोंपकर मार डाला

महाराष्ट्र के बीड में एक मां को अपनी नाबालिग बेटियों के साथ हुई छेड़छाड़ का विरोध करना महंगा पड़ा. आरोपियों ने चाकू से हमला कर महिला को मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

aajtak.in

  • बीड,
  • 05 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

महाराष्ट्र के बीड जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां छेड़छाड़ का विरोध करना नाबालिग की मां को महंगा पड़ गया. चाकू मारकर महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.  

बीड के टांडा में रहने वाली अनीता राठौड़ अपने पति वैजनाथ राठौड़ के साथ बाबाजी देव दर्शन के लिए गई थीं. इस दौरान उनकी तीन बेटियां अपने घर पर ही थी. मौका देख पड़ोस में रहने वाला बबन चव्हाण नाम के शख्स ने उनकी बेटियों के साथ छेड़छाड़ की. जब इस घटना की जानकारी नाबालिग बेटियों ने अपने माता-पिता को दी. तो उन्होंने बबन के घर पहुंचकर इसका विरोध किया और बबन को फिर से ऐसा ना करने की हिदायत दी. 

Advertisement

इस बात पर विवाद बढ़ गया और बबन चव्हाण उसके पिता राजेभाऊ चव्हाण, भाई सचिन चव्हाण और तीन अन्य साथियों ने मंगलवार को राठौड़ परिवार के घर गए और उनसे मारपीट की. वैजनाथ राठौड़ को बचाने के लिए उसके रिश्तेदारों ने एक कमरे में बंद कर दिया. लेकिन एक आरोपी ने अनीता राठौड़ के पेट धारदार हथियार से हमला कर दिया. गंभीर हालत में अनीता को स्वामी रामानंद तीर्थ अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अंबाजोगई ग्रामीण थाना पुलिस ने चार-पांच अलग-अलग टीमों का गठन कर मुख्य आरोपी बबन को गिरफ्तार कर लिया. चव्हाण और उसके पिता राजेभाऊ चव्हाण को सीताफ ने अलग-अलग जगहों से हिरासत में लिया. पुलिस निरीक्षक  वासुदेव मोरे ने बताया है कि चार अन्य आरोपियों को जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा. 

Advertisement

 

(रिपोर्ट- रोहिदास हातागले)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement