दिल्ली: पति-पत्नी में हुआ झगड़ा, मां ने कर दी मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या

दिल्ली के शालीमार बाग थाना इलाके से तीन साल की मासूम बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है पति से किसी बात पर लड़ाई के बाद मां ने मासूम को मौत के घाट उतारा.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली ,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST
  • मां ने किया मासूम बच्ची का मर्डर
  • पति और पत्नी में होता था झगड़ा

दिल्ली के शालीमार बाग थाना इलाके के हैदरपुर में एक कलयुगी मां ने अपनी तीन माह की बेटी को मौत के घाट उतार दिया. आरोप है महिला ने गला दबाकर मासूम की हत्या की.

पुलिस ने बताया कि कारपेंटर का काम करने वाला संचित और उसकी पत्नी पिछले कुछ समय से किराए पर रह रहे थे. बताया जा रहा है कि पति- पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था.आपसी कलह इस कदर बढ़ गया कि मां ने अपनी 3 महीने की बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. 

Advertisement

इस बात की जानकारी मकान मालिक ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो खुलासा हुआ है. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर माता-पिता दोनों को हिरासत में ले लिया है और उनसे  पूछताछ की जा रही है. 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का सही कारण का पता चल पाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement