भांजे के प्यार में पागल हुई मामी, 1 हजार 40 बार WhatsApp कॉल पर की बात, शौहर की दे डाली सुपारी

Jharkhand News: पलामू से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने भांजे के प्यार में पागल होकर शौहर को मारने की साजिश रच डाली. इसके लिए 3.5 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. लेकिन फिर इस मामले में नया मोड़ आ गया.

Advertisement
हत्या के आरोपी गिरफ्तार (फोटो-आजतक) हत्या के आरोपी गिरफ्तार (फोटो-आजतक)

करुणा करण

  • पलामू ,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

झारखंड के पलामू में पैराडाइज टेलर के मालिक मोहम्मद तौहीद आलम पर चलाई गई गोली के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना में पीड़ित की पत्नी, भांजे के अलावा चार लोगों की संलिप्तता सामने आई है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तौहीद को लगी एक गोली और चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं. 

जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 17 अगस्त की रात हुई गोली चलने की घटना के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी थी. इस कांड में मो. तौहीद आलम की पत्नी गौशिया परवीन और उसके भांजे मो. इरशाद के बीच प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई. उनके कॉल डिटेल खंगाले गए तो पता चला कि दोनों के बीच 1 हजार 40 बार व्हाट्सएप कॉल हुआ था. मामी और भांजे के प्रेम प्रसंग की जानकारी मो. तौहीद को भी थी. तौहीद अक्सर इसका विरोध किया करते थे. तौहीद और गौशिया से दो बच्चे भी हैं. बच्चों की उम्र 12 से 14 वर्ष है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि लगातार विरोध झेलने के कारण भांजे इरशाद और मामी गौशिया ने मिलकर तौहीद को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. इसमें मो. आरजू, जुमन, मंजर, बिलाल को शामिल किया गया. इरशाद ने कांड करने के लिए 3.50 लाख की सुपारी दी. इसके लिए बाजार से बुलेट खरीदने के लिए कर्ज के तौर पर लिए पैसे इरशाद को सुपारी में देने पड़े. 

छानबीन में सामने आया है कि मो. तौहीद की हत्या करने के लिए 8 महीने पहले सुपारी दी गई थी. पैसे लेने के बाद भी मो. आरजू, जुमन, मंजर, बेलाल वारदात को अंजाम नहीं दे रहे थे. इस पर इरशाद वापस पैसे मांग रहा था. नतीजा सभी हत्या करने को तैयार हुए. प्लानिंग के तहत 17 अगस्त की रात दुकान से घर जाने के निकले मो. तौहीद को ट्रेनिंग स्कूल के समीप बाइक सवार भाड़े के बदमाशों ने पीछे से गोली मार दी. पीठ में गोली लगने के बाद तौहीद घर चले गए, वहां उन्हें गोली लगने की जानकारी हुई. इलाज के लिए एमआरएमसीएच में पहुंचे और फिर बाद में शहर के निजी अस्पताल में अपना इलाज कराया. 

Advertisement

एसपी सिन्हा ने  ने बताया कि मो. तौहीद पर मंजर ने गोली चलाई थी, जबकि बिलाल गाड़ी ड्राइव कर रहा था. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है.  कार्रवाई टीम में शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अभय कुमार सिन्हा, पु.अ.नि. समीर तिर्की, जितेन्द्र कुमार, टीओपी वन प्रभारी रेवाशंकर राणा, स.अ.नि. नवी अंसारी, तकनीकी शाखा और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement