राजस्थान: श‍िक्षा व‍िभाग की पकड़ में आए 4 'मुन्ना भाई', क‍िसी और की जगह दे रहे थे एग्जाम

प्री डीएलएड परीक्षा देते हुए में चार मुन्ना भाई शिक्षा विभाग ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किए. पकड़े गए चार मुन्ना भाई अन्य किसी चार परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा दे रहे थे.

Advertisement
पुल‍िस ग‍िरफ्त में आरोपी. पुल‍िस ग‍िरफ्त में आरोपी.

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर ,
  • 01 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST
  • राजस्थान में श‍िक्षा व‍िभाग की पकड़ में आए मुन्ना भाई
  • प्री डीएलएड एग्जाम में पकड़े गए 4 मुन्ना भाई

राजस्थान के धौलपुर जिले में प्री डीएलएड (प्री ड‍िप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) परीक्षा के दौरान चार 'मुन्ना भाई' को शिक्षा विभाग की टीम ने परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है. प्री डीएलएड परीक्षा के दौरान ये चार मुन्ना भाई अन्य किसी चार परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा दे रहे थे. 

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार गर्ग अपनी टीम के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और चारों फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जिसे लेकर केंद्राधीक्षक की ओर से मनियां पुलिस थाने में श‍िकायत दी गई है. पुलिस ने चारों युवकों गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

दरअसल, धौलपुर जिले के विपरपुर परीक्षा केंद्र पर चार मुन्ना भाईयों को फर्जी तरीके से दूसरे परीक्षार्थियों के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है. इसे लेकर मनियां पुलिस थाने में परीक्षा केंद्राधीक्षक की ओर से मुकदमा दर्ज करने के लिए श‍िकायत दी गई है.

चारों मुन्ना भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थी जितेंद्र पुत्र हरिओम निवासी मढ़ा, दाताराम पुत्र रतीराम निवासी लहकपुर, सोमदत्त पुत्र राजवीर शर्मा निवासी करका खेरली और उदयवीर पुत्र रघुवीर जाटव निवासी चमरपुरा को फर्जी तरीके से परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया है जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.  

परीक्षा के कंट्रोल रूम प्रभारी अशोक उपाध्याय ने बताया कि परीक्षा के लिए 13 हजार 847 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 12 हजार 959 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 888 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा जिले भर के 86 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई. विपरपुर परीक्षा केंद्र पर चार मुन्ना भाई फर्जी तरीके से दूसरे परीक्षार्थियों के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है. 

Advertisement

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश गर्ग ने बताया कि एक परीक्षा केंद्र विपरपुर में शिक्षा विभाग के अधिकारियो की सजगता से चार फर्जी परीक्षार्थीयो को पकड़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और सूचना बीकानेर भिजवा दी गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement