बिहार के मुंगेर में सोशल मीडिया पर लड़की को फंसाकर उसके अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था. उसके खिलाफ पुख्ता सबूत हैं.
जानकारी के अनुसार, यह मामला मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली लड़की की दोस्ती फेसबुक पर एक युवक से हो गई. पुलिस का कहना है कि युवक ने पहले लड़की को प्रेमजाल में फंसाया और विश्वास में लेकर उससे कई जानकारियां हासिल कर लीं.
इसके बाद बहला-फुसलाकर हैकिंग का एक लिंक भेजकर ओटीपी मांगा, जिसके बाद लड़की के सोशल नेटवर्क का डेटा हैक कर लिया. बताया जा रहा है कि लड़की धनबाद परीक्षा देने गई थी. इस दौरान युवक उसे मिला और बहला-फुसलाकर एक मॉल में ले गया, जहां लड़की को कोल्ड ड्रिंक में नशीली चीज मिलाकर दे दी.
कुछ दिनों बाद युवक ने लड़की को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. उसने लड़की का आधार कार्ड और सिग्नेचर मांगे, जब लड़की ने इनकार कर दिया तो मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इसी के साथ पांच लाख रुपए की भी मांग की.
'आरोपी ने कई नंबरों से वायरल कर दिए आपत्तिजनक वीडियो व फोटो'
लड़की का आरोप है कि युवक ने उसके नंबर को ब्लॉक करके कई अन्य नंबरों से आपत्तिजनक फोटो व वीडियो वायरल किए. इससे लड़की के साथ उसका परिवार मानसिक रूप से परेशान होने लगा. इसके बाद परिजनों ने तारापुर थाने में आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया.
डीएसपी पंकज कुमार ने कहा कि एक लड़का लड़की के परिचित लोगों के मोबाइल पर विभिन्न नंबरों से अश्लील वीडियो व फोटो भेज रहा था. लड़की के परिजनों ने केस दर्ज कराया. पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच की, जिसमें आरोपी युवक के विरुद्ध सबूत पाए गए. आरोपी को कोलकाता से अरेस्ट कर लिया गया.
गोविंद कुमार