मुंबईः 20 रुपये की इडली के लिए विवाद, ग्राहक के धक्के से दुकानदार की मौत

वीरेंद्र अमृतलाल यादव नाम का शख्स इडली बेचने का काम करता था. शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे के आस-पास वो ग्राहकों को इडली परोस रहा था. इसी दौरान एक ग्राहक से 20 रुपये की इडली के दाम को लेकर उसका कहासुनी हो गई.

Advertisement
इडली विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई थी इडली विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई थी

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 05 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST
  • इडली की कीमत को लेकर हुआ था विवाद
  • दो ग्राहकों ने दिया था दुकानदार को धक्का
  • सिर में लगी थी गहरी चोट

मुंबई में महज़ 20 रुपये की इडली को लेकर एक दुकानदार को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया. इडली की कीमत को लेकर दो ग्राहकों का दुकानदार से विवाद हो गया. पहले कहासुनी होती रही और धक्का मुक्की होने लगी. तभी ग्राहकों ने दुकानदार को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. जिससे इडली विक्रेता की मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. 

Advertisement

यह घटना मुंबई के मीरा रोड की है. जहां वीरेंद्र अमृतलाल यादव नाम का शख्स इडली बेचने का काम करता था. शुक्रवार की सुबह करीब 10 के आस-पास वो ग्राहकों को इडली परोस रहा था. इसी दौरान एक ग्राहक से 20 रुपये की इडली के दाम को लेकर उसका कहासुनी हो गई. 

कुछ ही देर बात धक्का मुक्की तक जा पहुंची. तभी दो ग्राहकों ने इडली विक्रेता वीरेंद्र अमृतलाल यादव को धक्का दे दिया. जिसकी वजह से वो जमीन पर गिर पड़ा और उसके सिर में चोट लग गई. ये देखकर दोनों ग्राहक वहां से चंपत हो गए.

इसी दौरान इडली विक्रेता वीरेंद्र अमृतलाल को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. जांच में उसके शरीर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं की, फिर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद नया नगर थाना पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की और बाद में उसे छोड़ दिया. 

Advertisement

अब मुंबई पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए मौका-ए-वारदात पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement