Bihar: बंद कमरे में लड़के के साथ बर्बरता, Video देख सिहर उठेंगे

बिहार में एक शख्स को रस्सियों से बांधकर उस पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाई गईं. इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली ये घटना मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र के एक गांव की है. इसका वायरल हो रहा वीडियो जिसने भी देखा वो सिहर उठा. युवक रहम की भीख मांगता रहा लेकिन किसी को उस पर दया नहीं आई.

Advertisement
मोतिहारी में युवक की बेरहमी से पिटाई मोतिहारी में युवक की बेरहमी से पिटाई

सचिन पांडेय

  • मोतिहारी ,
  • 26 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

बिहार के मोतिहारी में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कमरे में एक शख्स को रस्सियों से बांधकर उस पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाई गईं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

घटना पताही थाना क्षेत्र के बड़का बलुआ गावं की है. दस नवंबर को इसी गांल के मोहन गोसाई के बेटे किशन की ट्रैक्टर में लगे थ्रेसर में कटने से मौत हो गई थी. गोपाल कुमार इस ट्रैक्टर का ड्राइवर है.

Advertisement

बेरहमी से लाठियां बरसाई गईं

इसी मामले में मृतक के परिवार वालों ने गोपाल को पकड़ लिया. इसके बाद उसे एक कमरे में ले गए. यहां रस्सियों से बांधा गया. फिर उस पर बेरहमी से लाठियां बरसाई गईं. वो रहम की भीख मांगता रहा लेकिन किसी को दया नहीं आई.

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

पिटाई करने के बाद लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया. हैरानी वाली बात ये है कि पताही थाना पुलिस ने बिना मामले की जांच किए उसको जेल भेज दिया. इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. 

वीडियो देखकर लोगों के होश उड़ गए

इसे देखकर लोगों के होश उड़ गए. इस संबंध में मोतिहारी एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement