3 बच्चों की मां प्रेमी संग हो गई थी फरार, वापस लौटी तो पति ने हत्या कर खेत में दफना दिया शव

Bihar News: मुजफ्फरपुर की महिला की उसके पति ने हत्या कर दी और शव को खेत में दफना दिया. बताया जा रहा है कि महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. जब वह वापस लौट आई तो पति ने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया. महिला के तीन बच्चे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
महिला की हत्या कर दफना दिया शव. (Representational image) महिला की हत्या कर दफना दिया शव. (Representational image)

मणिभूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 07 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक महिला की उसके पति ने हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को खेत में दफना दिया. बताया जा रहा है कि महिला अपने प्रेमी के साथ चली गई थी. जब वह वापस लौटी तो उसके पति ने हत्या कर दी. महिला के तीन बच्चे हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

जिले के सकरा थाना इलाके में तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. फिर वह कुछ ही दिनों में लौट आई थी. महिला के वापस लौटने के बाद गांव में पंचायत का आयोजन हुआ, जिसमें ससुरालवालों ने उसे स्वीकार कर लिया. इसके बाद पति ने उसकी हत्या कर शव को जमीन में गाड़ दिया और बच्चों के साथ घर से फरार हो गया. महिला के 2 बेटे और एक बेटी है. एक बेटी की शादी हो चुकी है. महिला के संबंध पति के साथ ठीक नहीं थे.

Advertisement

मृतका के भाई ने कहा कि ससुरालियों ने बहन की हत्या गला दबाकर की है. उसके बाद से ही सभी फरार हैं. रात में 11 बजे गांव के सरपंच ने बताया था कि बहन की लाश घर से 2-3KM दूर पड़ी है. इसके बाद जब वहां पहुंचे तो लाश मिट्टी में गड़ी थी, जिसे आज हम लोग निकाल लाए हैं. शरीर पर दाग था, उसके गर्दन पर निशान था.

डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. छानबीन कर दोषी तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. जांच में ये बात सामने आई है कि लोगों ने पंचायत के जरिए मामले को सुलझाने की कोशिश की थी. जांच कर रहे हैं, जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement