बॉयफ्रेंड ने महिला बैंकर को घुमाने के बहाने जंगल में ले जाकर मारी गोली, पेट्रोल डालकर शव को जलाया

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की रहने वाली 21 साल की तनु कुर्रे रायपुर के प्राइवेट बैंक में काम करती थी. वह 21 नवंबर को अपने बॉयफ्रेंड सचिन अग्रवाल के साथ बालंगीर निकली थी. बॉयफ्रेंड ने जंगल में ले जाकर तनु कुर्रे की हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव को पेट्रोल जलाकर जला दिया.

Advertisement
मृतक तनु और आरोपी सचिन अग्रवाल मृतक तनु और आरोपी सचिन अग्रवाल

सुमी राजाप्पन

  • रायपुर,
  • 02 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

छत्तीसगढ़ में भी श्रद्धा की निर्मम हत्या जैसा ही मामला सामने आया है. बस फर्क इतना है कि श्रद्धा केस में जहां आरोपी ने हत्या के बाद शव के टुकड़े किए थे, तो वहीं इस केस में पहले युवक ने गर्लफ्रेंड को जंगल में गोली मारी, फिर सबूत छिपाने के लिए शव को जला दिया. आरोपी ने प्रेमिका को छत्तीसगढ़ के रायपुर से ओडिशा में ले जाकर इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?

Advertisement

दरअसल, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की रहने वाली 21 साल की तनु कुर्रे रायपुर के प्राइवेट बैंक में काम करती थी. वह 21 नवंबर को अपने दोस्त सचिन अग्रवाल के साथ बालंगीर निकली थी. लेकिन इसके बाद तनु के परिजनों ने उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन फोन पर उनकी बात नहीं हो सकी. तनु के परिजनों का आरोप है कि सचिन ओडिशा पहुंचने के बाद से उसे अपने परिवार के लोगों से भी बात नहीं करने दे रहा था. हालांकि, सचिन तनु की हत्या के बाद परिजनों को गुमराह करने के लिए उनसे चैट पर बात कर रहा था. 

कोलकाता भागने की फिराक में था आरोपी

तनु के परिजनों का जब उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था, तो उन्होंने रायपुर पुलिस के पास उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई .जांच के दौरान ही रायपुर पुलिस को पता चला कि बालंगीर में एक जला हुआ शव बरामद हुआ है. शव के फोटो के आधार पर परिजनों ने तनु के शव की पहचान कर ली.  इसके बाद बालंगीर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस को सबसे पहला शक उसके प्रेमी सचिन अग्रवाल पर हुआ. 

 

Advertisement

दूसरे से संबंध का शक होने पर की हत्या

सचिन अग्रवाल लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था. पुलिस ने फोन की लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में हत्या करने की बात कबूल कर ली है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे शक था कि तनु का किसी और से संबंध है इसके चलते वह तनु को घुमाने के बहाने बालंगीर ले गया. उसने तनु को जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव पर पेट्रोल छिड़ककर जला दिया. 

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement