7 महीने की गर्भवती निकली 13 साल की नाबालिग, बहन के देवर ने किया कई बार रेप

बच्ची की तबीयत बिगड़ी तो परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों की जांच में बच्ची 7 महीने की गर्भवती निकली. तेरह साल की नाबालिग ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की बात परिवार को बताई. मौसेरी बहन के देवर ने ही नाबालिग के साथ कई बार रेप किया था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

aajtak.in

  • औरेया,
  • 25 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

यूपी के औरेया से सनसनीखेज मामले सामने आया है. जनपद के एक गांव में रहने वाली 13 साल की नाबालिग गर्भवती पाई गई. तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया था. जहां जांच में नाबालिग सात माह की गर्भवती निकली. अब नाबालिग के पिता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

औरेया के एक गांव में रहने वाली 13 साल की नाबालिग की एक दिन अचानक से तबीयत खराब हो गई. घरवाले उसे तुरंत ही अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने उसकी जांच की तो नाबालिग सात महीने की गर्भवती निकली. इतनी छोटी बच्ची के गर्भवती होने की खबर से परिवारवालों के होश ही उड़ गए. नाबालिग से जब इस बारे में पूछा गया तो मौसेरी बहन के देवर द्वारा रेप किए जाने की बात सामने आई.

Advertisement

नाबालिग के पिता के अनुसार, फरवरी महीने में बच्ची अपनी मौसेरी बहन की ससुराल में आयोजित एक शादी में गई हुई थी. इस दौरान उसकी बहन के देवर ने कई दिनों तक नाबालिग का रेप किया. पिता का कहना है कि नाबालिग का रेप होने में मौसेरी बहन का भी हाथ है. उसे पूरी जानकारी थी लेकिन उसने देवर को रोकने की जगह उसका साथ दिया. 

शादी के बाद बेटी घर आ गई लेकिन उसने कुछ नहीं बताया. तबीयत खराब होने पर इस बात का खुलासा हुआ. नाबालिग के पिता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. नाबालिग के साथ रेप करने के आरोप में आरोपी पर आईपीसी की धारा 376, 120-बी सहित  दो अन्य धाराओं  में केस दर्ज किया गया है.

आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

Advertisement

( रिपोर्ट- सूर्या शर्मा )

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement