लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में किराए के कमरे में झाड़-फूंक करने वाले मौलाना को पुलिस ने नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार करने के मामले में गिरफ्तार किया है. थाना अध्यक्ष कुलदीप दुबे ने बताया कि मौलाना फखरे आलम ने 15 वर्षीय लड़की के साथ झाड़-फूंक की आड़ में उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर लड़की से घटना को किसी से ना बताने की धमकी भी दी.
एसएचओ कुलदीप दुबे ने बताया कि गांव में बनी एक मस्जिद में नमाज पढ़ाने के साथ- साथ आरोपी किराए के मकान में रहकर झाड़-फूंक का काम करता था. 4 माह पूर्व 15 वर्षीय नाबालिक लड़की उससे झाड़-फूंक कराने आई और मौलाना ने नाबालिग के साथ बलात्कार किया. जब लड़की अपने घर पहुंची तो उसने आपबीती मां को बताई लेकिन मां ने लोक लाज की वजह से इस बात दबा कर रखा.
स्वतंत्रता दिवस पर जब नाबालिग के पिता मुंबई से घर आए तो उसने पिता को मौलाना की सारी करतूत बताई. पिता ने तुरंत ही थाने पहुंच और आरोपी मौलाना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 और POCSO Act के तहत मुकदमा दर्ज किया.
थाना इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तो वो फरार हो गया. इस बीच मुखबीर से सूचना मिली कि मौलाना कनकहा मोड़ पर खड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और उसे धर दबोचा. मौलाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सत्यम मिश्रा