ट्रेन में लड़कियों के सामने अश्लील हरकत कर रहा था अधेड़, वीडियो वायरल होते ही गिरफ्तार

केरल में ट्रेन में लड़कियों के सामने अश्लील हरकत करने वाले 50 साल के अधेड़ को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि युवतियों ने आरोपी का वीडियो बना लिया था जिसके बाद वो वायरल हो गया था. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. वो भागने की फिराक में था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • करुणागपल्ली,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

केरल में ट्रेन में लड़कियों के सामने अश्लील हरकत करने का वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे पुलिस ने 50 साल के अधेड़ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. रेलवे पुलिस ने शनिवार को कोट्टायम एक्सप्रेस में आरोपी को गिरफ्तार किया.

रेलवे पुलिस ने करुणागपल्ली के रहने वाले जयकुमार को लड़कियों के सामने अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ आईपीसी की 354 और 354 सी सहित अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है.
 
बता दें कि शनिवार को अधेड़ शख्स के अश्लील हरकत करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इसके बाद रेलवे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की.

Advertisement

रेलवे के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा, "शुरुआत में किसी ने इसकी शिकायत नहीं की, जब खबर सामने आई तो हमने त्वरित कार्रवाई की.''

उन्होंने कहा, 'हमने लड़कियों का पता लगाया और उनके बयान दर्ज किए. हमने अपराधी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया." घटना शुक्रवार की है जब दो लड़कियों को कोट्टायम एक्सप्रेस में यात्रा करते समय एक व्यक्ति परेशान कर रहा था और उनके सामने अश्लील हरकत कर रहा था.

रेलवे पुलिस ने कहा कि जब आरोपी को बता चला कि लड़कियां उसका वीडियो बना रही है तो वो मौके से भाग गया.


 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement