मेरठ में रविवार शाम को साम्प्रदायिक तनाव हो गया. यहां के हरिनगर इलाके में होलिका दहन के लिए चंदा इकट्ठा करने को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पथराव होने लगा. इसके बाद वहां भगदड़ मच गई. जानकारी के मुताबिक इस पत्थरबाजी में कम से कम छह लोग जख्मी हुए हैं. वहीं घटना की जनकारी होते ही हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंच गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कि ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में आने वाले इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक दो युवक होली मनाने के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे थे. तभी दूसरे समुदाय के लोगों ने कथित अपमानजनक टिप्पणी कर दी, जिसके बाद वहां विवाद हो गया. दोनों युवकों ने दूसरे समुदाय के लोगों के साथ हाथापाई शुरू कर दी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मारपीट के बाद जल्द ही दोनों समुदायों के सदस्य अपने घरों से बाहर निकल आए और एक-दूसरे पर पथराव करने लगे. फिलहाल इलाके में स्थिति अब नियंत्रण में है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के दोषियों की पहचान करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. फिलहाल इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
aajtak.in