मेरठ में होली का चंदा लेने पर दो समुदायों में बवाल! जमकर चले पत्थर, तीन संदिग्ध हिरासत में लिए गए

मेरठ के हरिनगर इलाके में होलिका दहन से पहले दो समुदायों में बवाल हो गया. वहां हालात इतने बिगड़ गए कि दोनों समुदाय के लोगों ने जमकर पथराव किया. बताया जा रहा है कि होलिका दहन के लिए चंदा इकट्ठा करने के दौरान कुछ युवाओं ने अपमानजनक टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद वहां विवाद हो गया था.

Advertisement
मेरठ के हरिनगर में हुई घटना, तीन लोग हिरासत में लिए गए (फोटो ANI) मेरठ के हरिनगर में हुई घटना, तीन लोग हिरासत में लिए गए (फोटो ANI)

aajtak.in

  • मेरठ,
  • 06 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:48 AM IST

मेरठ में रविवार शाम को साम्प्रदायिक तनाव हो गया. यहां के हरिनगर इलाके में होलिका दहन के लिए चंदा इकट्ठा करने को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पथराव होने लगा. इसके बाद वहां भगदड़ मच गई. जानकारी के मुताबिक इस पत्थरबाजी में कम से कम छह लोग जख्मी हुए हैं. वहीं घटना की जनकारी होते ही हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंच गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कि ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में आने वाले इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक दो युवक होली मनाने के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे थे. तभी दूसरे समुदाय के लोगों ने कथित अपमानजनक टिप्पणी कर दी, जिसके बाद वहां विवाद हो गया. दोनों युवकों ने दूसरे समुदाय के लोगों के साथ हाथापाई शुरू कर दी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मारपीट के बाद जल्द ही दोनों समुदायों के सदस्य अपने घरों से बाहर निकल आए और एक-दूसरे पर पथराव करने लगे. फिलहाल इलाके में स्थिति अब नियंत्रण में है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के दोषियों की पहचान करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. फिलहाल इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement