राजस्थान: अमरूद के बगीचे में शादीशुदा महिला को बुलाया, फिर की दरिंदगी

करौली में शादीशुदा महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार यह घटना 13 फरवरी को हुई थी. मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

गोपाल लाल माली

  • करौली,
  • 20 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • राजस्थान के करौली में महिला के साथ हुई दरिंदगी
  • गैंगरेप का वीडियो बनाकर FB पर किया पोस्ट

राजस्थान के करौली से 32 वर्षीय शादीशुदा महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता का आरोप है कि उसे अमरूद के बगीचे में मजदूरी के बहाने तीन युवक लेकर गए थे, फिर उसके साथ गलत काम किया. आरोपियों ने वारदात का अश्लील वीडियो भी बनाया.

पुलिस के अनुसार यह घटना 13 फरवरी की है, लेकिन आरोपियों ने कुछ दिनों पहले वीडियो को फेसबुक पर अपलोड किया था. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह 13 फरवरी  को गांव की अन्य महिलाओं के साथ बमरूद तोड़ने बगीचे गई थी. शाम करीब 5 बजे काम पूरा होने के बाद वो घर जाने लगी. इतने में तीनों आरोपी उसके पास आए और दूसरे बगीच से अमरूद तोड़ने के लिए कहा. साथ ही बाइक पर घर छोड़ने का भरोसा भी दिया.

Advertisement

जब वह दूसरे बगीचे में जाकर अमरूद तोड़ने लगी तो आरोपियों ने जबरन उसे पकड़कर जमीन पर पटक दिया और उसका मुंह बंद कर दिया. दो आरोपियों ने उसके हाथ पकड़ लिए और तीसरे ने उसके साथ दुष्कर्म किया. फिर बारी-बारी सबने उसके साथ गलत काम किया. 

फिर 11 मई को एक आरोपी ने फेसबुक पर महिला का अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया. पीड़िता ने अपने पति को इस मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इस मामले में अब तक किसी की  गिरफ्तारी नहीं हुई है.
 

 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement