14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजी गईं विवादित IAS पूजा की मां मनोरमा खेडकर

महाराष्ट्र काडर की विवादित आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. उनको आज पुणे की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने उनकी जमानत की अर्जी को खारिज करते हुए जेल भेज दिया.

Advertisement
विवादों में घिरीं ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत. विवादों में घिरीं ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत.

aajtak.in

  • पुणे,
  • 22 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

महाराष्ट्र काडर की विवादित आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. उनको आज पुणे की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने उनकी जमानत की अर्जी को खारिज करते हुए जेल भेज दिया. इससे पहले बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि आईपीसी की धारा 307 के तहत मनोरमा को गलत तरीके से हिरासत में लिया गया है. इसलिए उनको जमानत दे देनी चाहिए. 

Advertisement

बचाव पक्ष के वकील का तर्क था कि मनोरमा ने पिस्तौल हाथ में लिया था. उन्होंने किसी पर फायरिंग नहीं की थी. इसके बाद सरकारी वकील ने कहा कि बचाव पक्ष की दलीलों में अंतरिम जमानत का कोई जिक्र नहीं है. इस मामले की जांच अभी चल रही है. ऐसे में आरोपी को पुलिस हिरासत में रखना चाहिए. हालांकि, कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद मनोरमा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इससे पहले वो दो दिन पुलिस हिरासत में थी.

पुणे पुलिस ने किसानों को धमकाने के मामले में आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा और पिता दिलीप सहित चार लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 144 (घातक हथियार से लैस होकर अवैध रूप से एकत्र होना), 147 (दंगा) और 506 (आपराधिक धमकी) के अलावा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मनोरमा हाथ पिस्तौल लहराते हुए दिख रही हैं.

Advertisement

यह वीडिया साल 2023 का बताया जा रहा है. पुणे की मुल्शी तहसील के धडवाली गांव में भूमि विवाद को लेकर मनोरमा किसानों को धमकाती दिख रही है. अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि उन्होंने अपराध में इस्तेमाल की गई पिस्तौल और गाड़ी बरामद कर ली है. सरकारी वकील ने कोर्ट में कहा था कि मनोरमा ने वीडियो में देखे गए दो पुरुष आरोपियों के नाम बता दिए हैं, लेकिन अन्य दो अज्ञात महिलाओं के बारे में चुप हैं.

मनोरमा को रायगढ़ के महाड के एक होटल से पकड़ा गया था. वहां वो नकली पहचान के साथ रह रही थी. वो इस होटल में एक शख्स के साथ ठहरी थीं, जिसे उन्होंने अपना बेटा बताया था. लेकिन वो कैब ड्राइवर था. इस होटल के मालिक ने बताया था कि मनोरमा ने होटल में चेक इन के समय अपना नाम इंदुबाई बताया था. बीते गुरुवार तड़के 3.30 बजे पुलिस की एक टीम होटल पहुंची और सुबह लगभग 6.30 बजे वहां से चली गई. 

इस दौरान मनोरमा को भी अपने साथ ले गई. बताया गया है कि आईएएस पूजा के पिता दिलीप राव ने नौकरशाह रहते हुए अथाह संपत्ति बनाई थी. उन्होंने 25 एकड़ की एक जमीन पुणे के मुल्शी तहसील में भी ली थी. उसी पर कब्जे के दौरान खेडकर परिवार ने किसानों की जमीन भी हड़पने की कोशिश की थी. किसानों ने जब उनका विरोध किया तो मनोरमा खेडकर बाउंसर्स के साथ मौके पर पहुंच गई. खुद पिस्तौल लहराते हुए धौंस दिखाने लगी.

Advertisement

इसके साथ ही 11 जुलाई को उनका गुस्सा पुलिस और मीडियाकर्मियों पर भी फूटा था. इस घटना के बाद से वो गायब हो गई थी. उसी बीच उनसे जुड़े विवाद का दूसरा वीडियो भी सामने आया, जो कि साल 2022 का है. इसमें वो मेट्रो अधिकारियों और पुलिस से बहस करती नजर आई थी. उधर उनके पति दिलीप खेडकर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत की शरण में हैं. उनको अंदाजा हो चुका है कि देर सवेर उनका भी नंबर आएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement