मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स का संयुक्त अभियान, रेड के दौरान 500 करोड़ की ड्रग्स बरामद

सोमवार को एक गुप्त सूचना ने मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स के अधिकारियों को बड़ा एक्शन लेने के लिए प्रेरित किया. सूचना के मुताबिक मणिपुर के मोरेह टाउन में नशे की बड़ी खेप लाई गई थी. जिसे कई स्थानों पर सप्लाई किया जाना था.

Advertisement
नशे की खेप मोरेह टाउन के एक ठिकाने पर छुपाकर रखी गई थी नशे की खेप मोरेह टाउन के एक ठिकाने पर छुपाकर रखी गई थी

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली ,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST
  • गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी की कार्रवाई
  • मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स का संयुक्त अभियान
  • दिल्ली में भी मणिपुर से आती रही है ड्रग्स

मणिपुर में स्थानीय पुलिस और असम राइफल्स की टीम ने एक संयुक्त अभियान चलाकर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का नशीला पदार्थ बरामद किया है. इस बड़ी खेप की बरामदगी को नशे के कारोबारियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक सोमवार को एक गुप्त सूचना ने मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स के अधिकारियों को बड़ा एक्शन लेने के लिए प्रेरित किया. सूचना के मुताबिक मणिपुर के मोरेह टाउन में नशे की बड़ी खेप लाई गई थी. जिसे कई स्थानों पर सप्लाई किया जाना था. 

Advertisement

यह सूचना मिलते ही असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने मिलकर एक योजना बनाई और उसी योजना के मुताबिक एक संयुक्त अभियान के तहत मोरेह टाउन के एक ठिकाने पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जहां से नशे की बड़ी खेप बरामद कर ली गई.

इसे भी पढ़ें--- नगालैंड की खौफनाक घटना का वीडियो आया सामने, प्लास्टिक में लिपटे थे ग्रामीणों के शव 

अधिकारियों के मुताबिक बरामद किए गए नशीले पदार्थ की कीमत 500 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है. इस बरामदगी के बाद पुलिस और असम राइफल्स के अधिकारी ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये ड्रग्स कहां से लाई गई और इसे कहां-कहां सप्लाई किया जाना था. 

गौरतलब है कि देश राजधानी दिल्ली और आस-पास के शहरों में आने वाली अधिकतर ड्रग्स मणिपुर से ही लाई जाती है. जानकारी के मुताबिक एनसीआर में अधिकांश पकड़े जाने वाली ड्रग्स मणिपुर में ही बनाई जाती है और कुछ ड्रग्स वहां म्यांमार से लाई जाती है. इसके बाद नशे के कारोबारी वहां से इसकी सप्लाई अलग-अलग ठिकानों पर करते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement