Uttar Pradesh: एकतरफा प्यार में लड़की को मारी गोली, तमंचा लेकर थाने में किया सरेंडर, 10 दिन बाद होनी थी शादी

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में रविवार को एक शख्स ने 25 वर्षीय लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद फिल्मी अंदाज में तमंचा लेकर वो पुलिस स्टेशन पहुंच गया. वहां जाकर सरेंडर कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़िता से एकतरफा प्यार करता था. पीड़िता की शादी होने वाली थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • बिजनौर,
  • 20 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में रविवार को एक शख्स ने 25 वर्षीय लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद फिल्मी अंदाज में तमंचा लेकर वो पुलिस स्टेशन पहुंच गया. वहां जाकर सरेंडर कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़िता से एकतरफा प्यार करता था. पीड़िता की शादी होने वाली थी. 

जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम शिवांग त्यागी है. पीड़िता का नाम भावना था. दोनों करोंदा चौधरी गांव के रहने वाले हैं. रविवार की सुबह भावना अपने पिता और छोटी बहन के साथ शादी की खरीददारी के लिए बाजार जा रही थी. तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार थे. रास्ते में शिवांग तमंचा लेकर घात लगाए बैठा हुआ था. 

Advertisement

उसने जैसे ही बाइक देखी दौड़ते हुए भावना की ओर बढ़ा और उसके कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार दी. भावना तुरंत नीचे गिर गई. उसकी बहन जोर से चिल्लाई. आसपास लोग एकत्र हो गए. भावना को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई.

उधर, इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शिवांग त्यागी खुद थाने पहुंच गया. उसने तमंचे के साथ सरेंडर कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. मृतिका की बहन और पिता के बयान दर्ज किए गए हैं.

भावना के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है. आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है. शुरूआती जांच में पता चला है कि शिवांग और भावना साथ-साथ पढ़ते थे. वह उसे पसंद करता था. भावना की 1 मई को शादी होने वाली थी. इस बात से वो नाराज चल रहा था. यही वजह है कि उसने उसे गोली मार दी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement