Gujarat: दरगाह के पास गाली-गलौज करने पर टोका, तो युवक की चाकू से गोदकर कर दी हत्या

जूनागढ़ के टिंबावाडी में दरगाह के पास गाली गलौच करने पर टोकना युवक को भारी पड़ गया. दरअसल, जिसे युवक ने गाली गलौच करने से टोका था, उसने गुस्से में आकर चाकू गोदकर युवक की हत्या कर डाली. मृतक के पिता ने बताया कि दोनों युवकों के बीच 4 साल पहले भी लड़ाई हुई थी.

Advertisement
मृतक दीपेन बाजा (फाइल फोटो) मृतक दीपेन बाजा (फाइल फोटो)

भार्गवी जोशी

  • जूनागढ़,
  • 14 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

गुजरात के जूनागढ़ में मामूली-सी बात पर युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है. फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.

मृतक दीपेन के पिता ने बताया कि उनका परिवार टिंबावाड़ी के तक्षशिला अपार्टमेंट में रहता है. उनके बेटे दीपेन ने नजदीकी दरगाह के अमीन नामक शख्स को गाली-गलौज करने से रोका था. दोनों के बीच बहस भी हुई. उस समय तो अमीन वहां से चला गया. लेकिन रात 10 बजे फिर से वहां आया और दीपेन से झगड़ने लगा.

Advertisement

इसी दौरा उसने दीपेन को चाकू मार दिया. घायल अवस्था में दीपेन को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.  

दीपेन के पिता के कहा कि चार साल पहले भी दीपेन और अमीन के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी. जिसके बाद से दोनों में अक्सर छोटी-मोटी अनबन होती रहती थी. लेकिन इस बार तो अमीन ने दीपेन की हत्या ही कर डाली.

जूनागढ़ के एसपी प्रदीप सिंह जड़ेजा ने बताया कि दीपेन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच में पता चला है कि दोनों के बीच 4 साल पहले से विवाद था. हालांकि, इस हत्या में कुछ और लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन अभी इस मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही हत्या की असली वजह का पता लगा लिया जाएगा. फिलहाल फरार आरोपी अमीन की तलाश की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement