UP: हर्ष फायरिंग में गई युवक की जान, तमंचा लोड करते हुए चली गोली

लखीमपुर खीरी में तिलक समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक युवक की जान चली गई. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही, जिससे हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी को पकड़ा जा सके.

Advertisement
हर्ष फायरिंग में चली गोली, गई युवक की जान (फोटो-आजतक) हर्ष फायरिंग में चली गोली, गई युवक की जान (फोटो-आजतक)

अभिषेक वर्मा

  • लखीमपुर खीरी,
  • 22 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST
  • तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग की गई
  • हर्ष फायरिंग में गई युवक की जान
  • पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. जहां पर तिलक समारोह के दौरान डीजे पर डांस करते हुए हर्ष फायरिंग की गई. इस दौरान संजय रस्तोगी के पेट में गोली लग गई और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. 

बताया जा रहा है कि लखीमपुर शहर से सटे बंजरिया गांव के रहने वाले दिलीप तिवारी का तिलक समारोह चल रहा था. इसी दौरान उसके कई दोस्त डीजे पर डांस कर रहे थे. तभी डीजे की धुन पर डांस कर रहे एक युवक ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. जिससे पास में डांस कर रहे सनी रस्तोगी के पेट में गोली लग गई और वह वहीं पर गिर गया.

Advertisement

मौके पर मौजूद लोगों ने गोली लगने से घायल हुए सनी रस्तोगी को उठाकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के लिए उसे लखनऊ रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.  

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मैरिज हॉल में मौजूद सभी लोगों की तलाशी ली. सीओ सिटी संदीप कुमार ने बताया चंदेल गेस्ट हाउस में तिलक का प्रोग्राम चल रहा था. फायरिंग करने वाला युवक यहीं का रहने वाला है. पूछताछ में लोगों ने बताया कि उसके पास तमंचा था और लोड करते समय गोली चल गई. 

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही, जिससे हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी को पकड़ा जा सके. इस घटना के बाद खुशी के माहौल के बीच मातम पसर गया.

 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement