Thane Crime: घर में घुसकर लूट की कोशिश, विरोध करने पर महिला को चाकू मारकर किया घायल

पुलिस अफसर के मुताबिक, जब महिला ने उस बदमाश का विरोध किया तो आरोपी ने उस महिला पर चाकू से एक बाद एक कई वार किए. हमले में महिला घायल हो गई लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी. वो शोर मचाने लगी. जिसके बाद पड़ोसी उसके घर जा पहुंचे और शातिर बदमाश को पकड़ लिया.

Advertisement
बदमाश ने महिला पर चाकू से हमला किया था बदमाश ने महिला पर चाकू से हमला किया था

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 23 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में लूट की कोशिश के दौरान एक महिला की हत्या करने का प्रयास किया गया. लेकिन महिला की बहादुरी के चलते शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी 40 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर है. जिसके खिलाफ पहले से कई थानों में मामले दर्ज हैं. पुलिस अब पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है.

ठाणे पुलिस के नियंत्रण कक्ष में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि जिले के टिटवाला इलाके के बनेली गांव में सोमवार की दोपहर करीब एक बजे आरोपी बदमाश महिला के घर में घुस गया था. उस वक्त वह घर में अकेली थी. बदमाश ने उसका सामान लूटने की कोशिश की.

Advertisement

पुलिस अफसर के मुताबिक, जब महिला ने उस बदमाश का विरोध किया तो आरोपी ने उस महिला पर चाकू से एक बाद एक कई वार किए. हमले में महिला घायल हो गई लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी. वो शोर मचाने लगी. जिसके बाद पड़ोसी उसके घर जा पहुंचे और शातिर बदमाश को पकड़ लिया. इसके बाद मौके पर पुलिस बुलाई गई और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

पुलिस ने आरोपी बदमाश के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में पहले से ही डकैती के कई मामले दर्ज हैं. अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement