Pregnant Woman attacked: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक गर्भवती महिला पर हमला करने के आरोप में उसके पति समेत पांच रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस हमले में वो महिला बाल-बाल बची. एक पुलिस अधिकारी ने इस बारे में गुरुवार को जानकारी दी.
पुलिस अधिकारी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि नर्स के तौर पर काम करने वाली शिकायतकर्ता पर 14 अगस्त को तब हमला किया गया था, जब उसने अपने पति से अन्य महिलाओं के साथ उसके व्यवहार को लेकर सवाल किया था.
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि उसके पति मिराज मोहम्मद अली मोमिन ने गर्भवती होने के बावजूद उसके पेट और चेहरे पर लात मारी थी. इस दौरान महिला पर हमले में उसकी सास और ननद भी उसके पति के साथ शामिल हो गईं थीं.
जब पीड़िता की मां ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन पर भी हमला किया गया था. इसके बाद महिला को इलाज के लिए ठाणे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ठीक होने के बाद उसने भिवंडी के निजामपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (MNS) की धारा 91 (बच्चे को जीवित पैदा होने से रोकने या जन्म के बाद उसकी मृत्यु का कारण बनने के इरादे से किया गया कार्य), 115 (2) स्वेच्छा से चोट पहुंचाने (352) और 351 (2) आपराधिक धमकी के तहत मामला दर्ज किया गया है
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, महिला की गर्भावस्था की स्थिति जानने के लिए पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
aajtak.in