ठाणे पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 1.69 करोड़ की मेफेड्रोन ड्रग के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

ठाणे के पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमर सिंह जाधव ने बताया कि मोहनलाल गुंशजी जोशी उर्फ शर्मा (55) को 18 जुलाई को एक विशेष सूचना के आधार पर एक कार को रोककर गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
ठाणे पुलिस ने मुंब्रा बाईपास के करीब तस्कर को पकड़ा (फोटो- ITG) ठाणे पुलिस ने मुंब्रा बाईपास के करीब तस्कर को पकड़ा (फोटो- ITG)

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 21 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.  जहां मुंब्रा बाईपास के पास एक व्यक्ति को कथित तौर पर 1.69 करोड़ रुपये मूल्य के मेफेड्रोन के साथ गिरफ्तार किया गया है. ठाणे पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

ठाणे के पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमर सिंह जाधव ने बताया कि मोहनलाल गुंशजी जोशी उर्फ शर्मा (55) को 18 जुलाई को एक विशेष सूचना के आधार पर एक कार को रोककर गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

डीसीपी (क्राइम) अमर सिंह जाधव ने बताया, 'यह कार्रवाई अपराध शाखा प्रथम चरण के कर्मियों द्वारा की गई. शर्मा पालघर जिले का निवासी है. हमने 1.69 करोड़ रुपये मूल्य का मेफेड्रोन जब्त किया है.' 

इस सिलसिले में मुंब्रा पुलिस स्टेशन में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. तस्करी के इस रैकेट की आगे की जाँच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement