कारोबारी से मांगी दो लाख की रिश्वत, ऐसे ACB के हत्थे चढ़ गए सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल

Maharashtra News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के एक अधिकारी ने बताया कि 40 वर्षीय सब इंस्पेक्टर (SI) तुषार पोटेकर और 49 साल के कांस्टेबल माधव दराडे को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है.

Advertisement
SI और कांस्टेबल को ACB की टीम ने गिरफ्तार कर लिया SI और कांस्टेबल को ACB की टीम ने गिरफ्तार कर लिया

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 25 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में तैनात दो पुलिसकर्मी रिश्वत मांगने के इल्जाम में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के हत्थे चढ़ गए. इनमें एक सब इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल शामिल है. कलवा पुलिस स्टेशन में तैनात आरोपी उप निरीक्षक और कांस्टेबल पर एक व्यवसायी से रिश्वत मांगने के आरोप है. 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के एक अधिकारी ने गुरुवार को इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि 40 वर्षीय सब इंस्पेक्टर (SI) तुषार पोटेकर और 49 साल के कांस्टेबल माधव दराडे को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है.

Advertisement

ACB के अधिकारी ने आगे बताया कि सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल ने पीड़ित से 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. पीड़ित कारोबारी का एक टेम्पो एल्युमीनियम प्लेट लेकर मुंबई जा रहा था. जिसे 16 अप्रैल को हिरासत में ले लिया गया था.
 
आरोपी पुलिसकर्मियों से तंग आकर कारोबारी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) से संपर्क किया. इसके बाद एसीबी के अधिकारियों ने एक जाल बिछाया और कांस्टेबल दराडे को 1.90 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरोपी कांस्टेबल से पूछताछ किए जाने के फौरन बाद एसआई तुषार पोटेकर को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement