ठाणे में दोस्त ने ही दरांती से काट कर किया 50 साल के शख्स का कत्ल, पुलिस को आरोपी की तलाश

भायंदर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक राजेंद्र कांबले ने बताया कि मृतक कुछ दिन पहले ही 36 वर्षीय आरोपी के साथ रहने आया था. शुरुआती जांच में सामने आया है कि हत्या आरोपी के घर में ही हुई, जहां उसने पीड़ित पर दरांती से हमला किया.

Advertisement
दोस्त का कत्ल करके आरोपी फरार हो गया दोस्त का कत्ल करके आरोपी फरार हो गया

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 11 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बुधवार तड़के कत्ल की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपने 50 वर्षीय दोस्त की दरांती से वार करके बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना ठाणे के भायंदर इलाके के मुर्दे गांव की है.

ठाणे पुलिस के मुताबिक, हत्या का कारण फिलहाल साफ नहीं हो पाया है. भायंदर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक राजेंद्र कांबले ने पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक कुछ दिन पहले ही 36 वर्षीय आरोपी के साथ रहने आया था. शुरुआती जांच में सामने आया है कि हत्या आरोपी के घर में ही हुई, जहां उसने पीड़ित पर दरांती से हमला किया.

Advertisement

हत्या के वक्त शोर सुनकर कुछ पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो देखा कि व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा है. इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता, आरोपी हथियार लहराता हुआ घटनास्थल से फरार हो गया.

सीनियर इंस्पेक्टर राजेंद्र कांबले ने बताया कि फिलहाल हमें घटना के पीछे की सही वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है. अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या हत्या के पीछे कोई पुरानी रंजिश, मानसिक समस्या या आर्थिक कारण जुड़ा हुआ है.

ठाणे पुलिस फिलहाल आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और गांव के निवासियों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि फरार आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement