बदलापुर रेलवे स्टेशन पर गोलीबारी से मचा हड़कंप, गोली लगने से एक शख्स घायल, हमलावर गिरफ्तार

राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के एक अधिकारी ने इस वारदात के बारे में बताया कि यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुई. जिसके फौरन बाद हमलावर को तुरंत काबू कर लिया गया और हिरासत में ले लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
हमले करने वाला शूटर मौके पर ही पकड़ा गया हमले करने वाला शूटर मौके पर ही पकड़ा गया

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 05 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

Badlapur Railway Station Firing: मुंबई से सटे महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बदलापुर रेलवे स्टेशन पर गोलीबारी की वारदात से हड़कंप मच गया. गुरुवार की शाम वहां हुई फायरिंग के दौरान अफरा तफरी का माहौल बन गया.

लोग जान बचाकर इधर से उधर भागते नजर आए. इस बीच गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

Advertisement

राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के एक अधिकारी ने इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुई. जिसके फौरन बाद हमलावर को तुरंत काबू कर लिया गया और हिरासत में ले लिया गया.

जीआरपी के अफसर ने आगे बताया कि इस फायरिंग के दौरान जिस शख्स को गोली लगी है, उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त (मध्य रेलवे) सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. अब इस मामले की जांच जारी है. पुलिस पता लगा रही है कि आखिर हमलावर ने इस वारदात को अंजाम क्यों दिया.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement