पहले गरम लोहे से दागा, फिर प्राइवेट पार्ट पर लगाई मिर्च... केरल में एक टीचर की हैवानियत

केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर में गुरु और शिष्य के रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां एक मदरसा टीचर अपनी बात नहीं मानने पर एक छात्र को दिल दहला देने वाली सजा दी. उसने पहले छात्र की जमकर पिटाई की, उसके बाद गरम लोहे के डिब्बे से दागा.

Advertisement
एक मदरसा टीचर ने अपनी बात नहीं मानने पर एक छात्र को दिल दहला देने वाली सजा दी. (Meta AI image) एक मदरसा टीचर ने अपनी बात नहीं मानने पर एक छात्र को दिल दहला देने वाली सजा दी. (Meta AI image)

aajtak.in

  • कन्नूर,
  • 09 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर में गुरु और शिष्य के रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां एक मदरसा टीचर ने अपनी बात नहीं मानने पर एक छात्र को दिल दहला देने वाली सजा दी. उसने पहले छात्र की जमकर पिटाई की, उसके बाद गरम लोहे के डिब्बे से दागा. इतने से ही मन नहीं भरा तो उसने उसके प्राइवेट पार्ट पर लाल मिर्च का पाउडर का लगा दिया. पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आरोपी टीचर का नाम उमैर अशरफी है. वारदात को अंजाम देने के बाद वो केरल से भागकर कर्नाटक चला गया. इसके बाद पुलिस के डर से तमिलनाडु पहुंच गया. वहां विभिन्न स्थानों पर छिपकर रह रहा था. इस मामले में पीड़ित छात्र के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहित की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी थी.

इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की आरोपी टीचर तमिलनाडु के कोयंबटूर से अपने गृह जिले में आ रहा है. पुलिस की एक टीम तनूर पहुंची और गुरुवार को उसके आने का इंतजार किया. हालांकि उसने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसे पकड़ लिया गया. पुलिस ने बताया कि उमैर अशरफी को यहां एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement

बताते चलें कि इसी साल जनवरी में केरल के मलप्पुरम जिले के कोंडोट्टी में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी. स्कूल के एक टीचर ने ही इस वारदात को अंजाम दिया था. पीड़ित छात्राओं की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी टीचर को अरेस्ट कर लिया था. आरोपी की पहचान 52 साल के फैसल के रूप में हुई थी, जो कि हायर सेकेंडरी स्कूल में पढाता था. उसने पांच छात्रा के साथ छेड़खानी की थी.

छेड़खानी की शिकार छात्राओं ने पहले अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी थी. इसके बाद स्कूल प्रशासन को सूचना दी गई. इस शिकायत के बाद स्कूल में काउंसलिंग सेशन किया गया. स्कूल प्रशासन ने बाद में चाइल्ड लाइन को इस मामले की सूचना दी. चाइल्ड लाइन की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. तालीपरम्ब पुलिस थाना क्षेत्र की पुलिस ने टीचर को अरेस्ट कर लिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement