MP: शादी का प्रस्ताव ठुकराया तो फेसबुक फ्रेंड ने मोहल्ले में लगाए युवती के पोस्टर, मामला दर्ज

मामला ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का है. जहां पीड़िता अपने परिवार के साथ रहती है. जबकि आरोपी युवक राजस्थान का निवासी है. सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि एक युवती ने शिकायत दी है कि उसकी दोस्ती करीब एक साल पहले फेसबुक के ज़रिए राजस्थान के झालावाड़ निवासी एक युवक के साथ हुई थी.

Advertisement
पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है

सर्वेश पुरोहित / रवीश पाल सिंह

  • ग्वालियर,
  • 14 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:27 AM IST
  • सालभर पहले फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
  • फिर फोन पर होने लगी थी बात
  • युवक ने रखा था शादी का प्रस्ताव

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहने वाली एक युवती को शादी का प्रस्ताव ठुकराना महंगा पड़ गया. इस बात से नाराज होकर लड़की के फेसबुक फ्रेंड ने उसे अपनी पत्नी और उसके माता-पिता को अपने सास-ससुर बताने वाले पोस्टर उसी के मोहल्ले में लगवा दिए. परेशान होकर लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. 

मामला ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का है. जहां पीड़िता अपने परिवार के साथ रहती है. जबकि आरोपी युवक राजस्थान का निवासी है. सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि एक युवती ने शिकायत दी है कि उसकी दोस्ती करीब एक साल पहले फेसबुक के ज़रिए राजस्थान के झालावाड़ निवासी एक युवक के साथ हुई थी. फेसबुक पर बातचीत के दौरान दोनों ने मोबाइल नंबर एक दूसरे को दिए. जिसके बाद दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी. कुछ समय पहले युवक बकायदा अपनी दोस्त से मिलने ग्वालियर आया और उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा. 

Advertisement

युवती ने शादी के लिए मना कर दिया. इसके बाद युवक ने लड़की के मोहल्ले में ऐसे पोस्टर लगा दिए, जिसमें उसने लड़की को अपनी पत्नी और उसके माता पिता को अपने सास-ससुर बताया था. साथ ही युवक ने फेसबुक और व्हाट्सएप के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी इसी तरह की पोस्ट अपलोड और शेयर कर दी. युवती ने जब युवक से इस हरकत के बारे में पूछा तो उसने कहा कि अगर वो इस सब से छुटकारा पाना चाहती है तो उसके एकाउंट में रुपये डाल दे. इसके बाद युवती ने थाने में शिकायत दी.  

इसे भी पढ़ें-- तेलंगाना: घर से आ रही थी तेज दुर्गंध, पुलिस ने मारा छापा तो फ्रिज से निकली बुजुर्ग की लाश

सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार के मुताबिक युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. अब आरोपी की तलाश की जा रही है. इसके अलावा यह पता लगाने की कोशिश भी जारी हैं कि कहीं आरोपी ने पीड़िता पर दबाव बनाकर पैसे ऐंठे तो नहीं हैं. हालांकि अभी तक पैसों के लेनदेन की कोई सूचना पीड़िता की तरफ से नहीं दी गई है.
 

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement