UP: लखनऊ में पति ने पत्नी की चाकू मारकर की हत्या, अवैध संबंध का था शक

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पति ने पत्नी को चाकू मार मौत के घाट उतार दिया है. पत्नी के अवैध संबंधों के शक के बाद पति ने इस वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisement
लखनऊ में पति ने पत्नी की हत्या की लखनऊ में पति ने पत्नी की हत्या की

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST
  • यूपी में अप्रैल महीने में कई हत्याकांड
  • विपक्ष का आरोप, कानून व्यवस्था नहीं दुरुस्त

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पति ने पत्नी को चाकू मार मौत के घाट उतार दिया है. पत्नी के अवैध संबंधों के शक के बाद पति ने इस वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

अब कहने तो ये सिर्फ एक हत्या है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ऐसी वारदातें देखने को मिल गई हैं. विपक्ष भी इसे बड़ा मुद्दा बना रहा है. उनकी तरफ से कहा जा रहा है कि कानून व्यवस्था दुरुस्त नहीं है और अपराधियों बेखौफ घूम रहे हैं. प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत वाला मामला भी अभी शांत नहीं हुआ है.

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि प्रयागराज में 16 अप्रैल को एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत का मामला सामने आया था. तब पत्नी, पति और उनके तीन बच्चों के शव घर में पड़े मिले थे. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला था जिसमें ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप था. इसी तरह प्रयागराज में शनिवार 23 अप्रैल को एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई. इस हत्या से पूरा प्रदेश दहल उठा. हत्यारों ने धारदार हथियार से हत्या की घटना को अंजाम दिया. यही नहीं पहचान छिपाने के लिए हत्यारों ने कमरे में आग भी लगा दी. मरने वालों में चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल थे.

इसके अलावा 27 अप्रैल को पॉपर्टी विवाद में डबल मर्डर से प्रयागराज में सनसनी फैल गई. यहां पर हमलावरों द्वारा यासिद अली और सुल्तान अहमद को धुमनगंज के मिरापट्टी इलाके कमरे में गोली मार दी गई. इन्हीं सब घटनाओं की वजह से यूपी सरकार पर विपक्ष द्वारा सवाल दागे जा रहे हैं. सरकार का सिर्फ इतना कहना है कि राज्य में कानून का राज है और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement