लखनऊ: गैंगरेप पीड़िता ने CM योगी से लगाई गुहार

लखनऊ में एक गैंगरेप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गुहार लगाई है.

Advertisement
सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने अपनी मां के साथ पहुंची पीड़िता सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने अपनी मां के साथ पहुंची पीड़िता

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 01 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST
  • 2019 में हुआ था गैंगरेप
  • आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं

लखनऊ में एक गैंगरेप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गुहार लगाई है. सीएम योगी ने न्याय का आश्वासन दिया है. गैंगरेप का आरोप बाहुबली मुख्तार अंसारी के गुर्गे पर है, जिसकी अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

जानकारी के मुताबिक, जौनपुर कोतवाली क्षेत्र में 2019 में ये गैंगरेप हुआ था. गैंगरेप का आरोप हसन जमाल, हसन कमाल, हसन फराज, हसन जाहिद पर लगा था. कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद भी अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. 

Advertisement

आरोप है कि पुलिस आरोपियों को संरक्षण दे रही है, जिसकी वजह से उनकी गिरफ्तारी नहीं मिल पा रही है. यहां तक आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने के साथ एसिड अटैक की धमकियां दे रहे हैं. सभी आरोपी चित्रकूट जेल में हुए गैंगवार में मारे गए मेराज के साथी भी बताए जा रहे हैं.

हालांकि आज बुधवार को पीड़िता न्याय की गुहार लगाने सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार पहुंची, जिसके बाद आश्वासन मिला है कि कार्यवाही की जाएगी. 

पीड़िता की मां ने कहा कि वारंट जारी होने के बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जा रहे हैं. आश्वासन मिला है, गिरफ्तार की जाएगी, हमको इंसाफ चाहिए, घर से लड़की को निकलने नहीं दिया जा रहा है, घर में सबको प्रताड़ित करते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement