दिल्ली पुलिस को मिली प्रयागराज से गिरफ्तार हुमैद उर रहमान की ट्रांजिट रिमांड

प्रयागराज की करैली पुलिस को यूपी एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से इनपुट मिला था. जिसके आधार पर पुलिस ने हुमैद उर रहमान को गिरफ्तार किया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 19 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:45 AM IST
  • हुमैद को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दिल्ली स्पेशल टीम हुई रवाना
  • प्रयागराज से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया हुमैद उर रहमान
  • दिल्ली से पकड़ा गया ओसामा इसी हुमैद उर रहमान का भतीजा

आईएसआई अंडरवर्ल्ड साजिश मामले में गिरफ्तार हुमैद उर रहमान को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दिल्ली स्पेशल टीम रवाना हो गई है. यूपी एटीएस ने की हुमैद उर रहमान की प्रयागराज के करेली से गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

दिल्ली स्पेशल टीम ने हुमैद उर रहमान के जारी एनबीडब्ल्यू पर कोर्ट में किया पेश और फिर ट्रांजिट रिमांड लेकर रवाना हो गई. लखनऊ सीजेएम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को ट्रांजिट रिमांड पर दिया है.

Advertisement

इससे पहले आतंकी मॉड्यूल का खुलासा होने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को हुमैद उर रहमान की तलाश थी जिसे एक दिन पहले शुक्रवार को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया. प्रयागराज पुलिस ने ही हुमैद उर रहमान को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस और अन्य एजेंसियों ने उससे पूछताछ की.

इसे भी क्लिक करें --- आतंकी मॉड्यूलः प्रयागराज से ओसामा का चाचा गिरफ्तार, जीशान और आमिर का किया था ब्रेनवॉश

हुमैद उर रहमान का भतीजा है ओसामा

प्रयागराज की करैली पुलिस को यूपी एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से इनपुट मिला था. जिसके आधार पर पुलिस ने हुमैद उर रहमान को गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक दिल्ली से पकड़ा गया ओसामा इसी हुमैद उर रहमान का भतीजा है.

यह भी जानकारी सामने आई है कि पाकिस्तान ट्रेनिंग पर भेजे गए जीशान को रेडेक्लाइज करने का काम खुद हुमैद उर रहमान ने ही किया था. लखनऊ से पकड़े गया आमिर भी हुमैद के नेटवर्क के जरिए ही इस गैंग में शामिल हुआ था. हुमैद उर रहमान, आमिर बेग की बहन का ससुर भी है.

Advertisement

इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुंबई पुलिस के साथ मिलकर मुंबई से जाकिर को गिरफ्तार किया था. जाकिर टेरर मोडयूल में अहम कड़ी है. जाकिर ने ही गिरफ्तार अंडरवर्ल्ड के शूटर जान मोहम्मद उर्फ समीर कालिया को मुंबई में हथियार और विस्फोटक लाने को कहा था. 

जाकिर के कहने पर ही जब जान मोहम्मद हथियारों की डिलिवरी करने निकला तभी स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement