रात तीन बजे घर से निकला प्रेमी जोड़ा, सुबह कोठरी में मिली लाश...आपस में बंधे मिले दोनों के हाथ

औरैया में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दोनों के शव खेत के पास एक ट्यूबवेल के कमरे में लटके मिले. मौके से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें लिखा है कि मरने के बाद दोनों को अलग ना किया जाए. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की खुदकुशी प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

aajtak.in

  • औरैया ,
  • 12 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

उत्तर प्रदेश के औरैया में प्रेमी युगल ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. शव ट्यूबवेल की कोठरी में लटके मिले. दोनों ने रस्सी से आपस में हाथ भी बांध रखे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए.

Advertisement

यह मामला जिले के बिधूना कोतवाली के मुर्चा गांव का है. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों के प्रेम प्रसंग के बार में इनके परिजनों को पता था और इस रिश्ते के लिए कोई तैयार नहीं था. प्रेमी युगल शनिवार की रात तीन बजे अपने-अपने घर से निकला फिर वापस नहीं लौटा.

परिजनों ने स्थानीय थाने में इसकी सूचना दी. पुलिस ने तत्काल दोनों के मोबाइल सर्विलांस पर लगाए और तलाश शुरू की. शनिवार रात करीब तीन बजे दोनों घर से निकले थे और रविवार सुबह ग्रामीणों को खेतों के पास बने ट्यूबवेल के कमरे इनके शव लटके मिले. उन्होंने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी. कुछ देर बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और दोनों के शवों नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. 

प्रेमी युगल दोनों एक ही गांव के रहने वाले और शादी करना चाहते थे. लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे. शिवम पॉलिटेक्निक का छात्र था. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उन्होंने लिखा कि दोनों को अलग ना किया जाए. इसमें किसी की कोई गलती नहीं है. 

Advertisement

इस मामले पर औरैया की पुलिस अधीक्षक चारु निगम का कहना है कि प्रेमी जोड़े ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी की. दोनों एक ही गांव के रहने वाला थे जिसमें लड़की नाबालिग बताई जा रही है. मामले की जांच की जा रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

(रिपोर्ट- सूर्य शर्मा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement