MP: नाम बदलकर लड़की को फंसाया, घर से भगाकर किया रेप, अरेस्ट

इंदौर से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने नाम बदलकर 15 साल की नाबालिग लड़की को अपने प्रेम के जाल में फंसाया और उसे लेकर भाग गया फिर उसके साथ रेप किया. आरोपी के खुद को बड़ा कारोबारी बताया था और बाद में वो एक मामूली वेल्डिंग करने वाला निकला.

Advertisement
युवक ने सोशल मीडिया पर फर्जी नाम बता कर नाबालिग से दोस्ती की युवक ने सोशल मीडिया पर फर्जी नाम बता कर नाबालिग से दोस्ती की

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 20 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST
  • गोलू बनकर नाबालिग से की दोस्ती
  • पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
  • आरोपी के खिलाफ लव जिहाद का केस दर्ज

मध्य प्रदेश की राजधानी इंदौर से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने नाम बदलकर 15 साल की नाबालिग लड़की को सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रेम के जाल में फंसाया और उसे लेकर भाग गया फिर उसके साथ रेप किया. पीड़िता ने शख्स पर आरोप लगाया कि उसने खुद को कूलर-फ्रीज का बड़ा कारोबारी बताया था. जब वो उसके साथ रहने लगी तो उसे बाद में पता चला कि वो एक मामूली वेल्डिंग का काम करता है और उसका असली नाम अफजल है गोलू नहीं.

Advertisement

नाबालिग लड़की के साथ रेप 

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर रेप और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. गोलू बनकर अफजल ने 6 महीने पहले इंस्टाग्राम पर 15 साल की किशोरी से दोस्ती की और खुद को फ्रीज और कूलर का कारोबारी बताया पर वो वेल्डिंग करने वाला निकला. यह मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र  का है. 

नाबालिग को फंसाने के लिए बड़ा कारोबारी बताया 

लड़की के परिजनों ने 14 जुलाई को अपनी बेटी के अपहरण होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. 17 जुलाई की रात को किशोरी अपने घर कागजात लेने आई थी इस दौरान उसके माता-पिता ने उसे पकड़ लिया और बातचीत में उसने बताया कि वो एक गोलू नाम के शख्स से प्रेम करती है और उसके साथ रहना चाहती है. 6 माह पहले इंस्टाग्राम पर दोनों की दोस्ती हुई और दोनों के बीच प्रेम हो गया.  

Advertisement

पुलिस ने लव जिहाद का मामला दर्ज किया 

इसके अलावा लड़की ने बताया कि दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बने पर कुछ दिनों बाद उसे पता चला गया था कि उसका असली नाम गोलू नहीं बल्कि अफजल है. वो कूलर और फ्रीज का बड़ा व्यापारी नहीं बल्कि मामूली वेल्डर है. परिजनों ने लड़की को समझाया और पुलिस में मामला दर्ज कराने की बात कही. 

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया  

बेटी की बातें सुनकर माता-पिता के होश उड़ गए और वो उसे तुरंत थाने लेकर पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.  पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर पूछताछ की और उसने बताया कि वो  वेल्डिंग करने का काम करता है.  इसके बाद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत मामला दर्ज किया.  पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया. इस केस में ब्लैकमेलिंग की भी जांच चल रही है.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement