लेह हिंसा: कर्फ्यू में दी गई सात घंटे की ढील, लेकिन शहर में निषेधाज्ञा लागू

Leh Violence: लेह शहर में धीरे-धीरे हालात सामान्य होने लगे हैं. इसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने कर्फ्यू में सात घंटे की ढील दी है. इसके बाद बाजार खुलने लगे और लोगों अपने जरूरत के सामान लेने के लिए जाते हुए देखे गए. हालांकि, अभी शहर भी अभी निषेधाज्ञा लागू है.

Advertisement
लेह में स्थानीय पुलिस और भारतीय सेना के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं. (File Photo: ITG) लेह में स्थानीय पुलिस और भारतीय सेना के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं. (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • लेह,
  • 30 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के हिंसा प्रभावित लेह शहर में मंगलवार सुबह 10 बजे से 7 घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई है. इसके बाद बाजार धीरे-धीरे खुल गए. हफ्त भर से लगे प्रतिबंधों से जूझ रहे लोगों को राहत मिली है. इससे पहले सोमवार शाम 4 बजे से 2 घंटे के लिए प्रतिबंधों में ढील दी गई थी. 24 सितंबर को हुई हिंसा में चार लोगों की मौत और उनके अंतिम संस्कार के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले बुधवार को हुई हिंसा को छोड़कर कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. पुलिस और अर्धसैनिक बल संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में तैनात हैं. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी रख रहे हैं कर्फ्यू में शुरुआत में मंगलवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ढील दी गई थी. इसके बाद में इसे 12 बजे तक बढ़ा दिया गया था.

लेह के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गुलाम मोहम्मद ने छूट की अवधि के दौरान सभी किराना, जरूरी सेवाओं, हार्डवेयर और सब्जियों की दुकानें खोलने का आदेश दिया है. इससे पहले शनिवार को अलग-अलग इलाकों में दोपहर 1 बजे और 3.30 बजे से 2-2 घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई थी. लेह शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अभी भी निलंबित हैं. लोगों को एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाने वाली निषेधाज्ञा लागू है.

Advertisement

इसके तहत कारगिल सहित प्रमुख हिस्सों में पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध है. उपराज्यपाल कविंद्र गुप्ता लगभग हर रोज उच्च-स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता कर रहे हैं. सोमवार को उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए इसे विकास की आधारशिला बताया. उन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में संयम और प्रतिबद्धता दिखाने के लिए लोगों की सराहना की है.

उपराज्यपाल ने कहा, "मैं समाज के सभी वर्गों से एकता और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं. असामाजिक और राष्ट्र-विरोधी तत्वों के साजिशों का शिकार न होने का आग्रह करता हूं. प्रशासन लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है. उनकी सुरक्षा, सम्मान और प्रगति सुनिश्चित करेगा." उन्होंने बातचीत और लोकतांत्रिक माध्यमों से स्थानीय लोगों के हर जायज मुद्दे का समाधान करने का वादा किया है.

उपराज्यपाल ने प्रशासन और नागरिकों के बीच विश्वास मजबूत करने के लिए खुफिया जानकारी जुटाने, नियमित सामुदायिक सहभागिता और जन शिकायतों के त्वरित निवारण के स्पष्ट निर्देश भी जारी किए. लेह सर्वोच्च निकाय (एलएबी) के एक घटक द्वारा राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची के विस्तार की मांग के लिए बुलाए गए बंद के दौरान हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद लेह शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था.

इस हिंसा के बाद 2 पार्षदों समेत 60 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया था. इनमें कार्यकर्ता सोनम वांगचुक भी शामिल थे. उन्हें 26 सितंबर को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लिया गया और बाद में राजस्थान की जोधपुर जेल में भेज दिया गया. इस बीच लद्दाख भाजपा ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए न्याय सुनिश्चित करने के लिए घटना की गहन जांच की मांग की है.

Advertisement

भाजपा ने एक बयान में कहा, "हम मामूली अपराधों के आरोपी लोगों की तत्काल रिहाई की मांग करते हैं. लद्दाख अपनी सुंदरता और लोगों के लचीलेपन के लिए जाना जाता है. हम लद्दाख में सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह करते हैं. यह जरूरी है कि हम कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में न लें या गलत सूचनाओं का शिकार न हों. आइए, हम शांति सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करें."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement