कोलकाताः मेट्रो में महिला के साथ बदसलूकी करने वाला शख्स गिरफ्तार

शिकायत मिलने के बाद रेलवे पुलिस ने उस आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया. पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि एक युवक उससे ट्रेन में नाजायज रिश्ता बनाने की मांग कर रहा था. जिस पर महिला ने फौरन इनकार कर दिया.

Advertisement
महिला के शोर मचाने पर यात्रियों ने आरोपी को मेट्रो में ही पकड़ लिया महिला के शोर मचाने पर यात्रियों ने आरोपी को मेट्रो में ही पकड़ लिया

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 12 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST
  • महिला को परेशान कर रहा था आरोपी
  • परेशान महिला ने मचाया शोर
  • अन्य यात्रियों ने आरोपी को पकड़ा

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक शख्स को चलती मेट्रो ट्रेन में महिला सह-यात्री के साथ बदसलूकी करना महंगा पड़ गया. महिला ने परेशान होकर उस शख्स की शिकायत पुलिस से कर दी और अगले स्टेशन पर पहुंचते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

मामला कवि नजुल स्टेशन का है. जहां शिकायत मिलने के बाद रेलवे पुलिस ने उस आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया. पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि एक युवक उससे ट्रेन में नाजायज रिश्ता बनाने की मांग कर रहा था. जिस पर महिला ने फौरन इनकार कर दिया. 

Advertisement

देखेंः आज तक Live TV

इसके बाद वो शख्स महिला को घूरने लगा. उसके करीब आने की कोशिश करने लगा. महिला ने उससे परेशान होकर ट्रेन में चिल्लाना शुरू कर दिया. वजह जानकर अन्य यात्रियों ने उस आरोपी को पकड़ लिया और स्टेशन आते ही उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
   
आरोपी की उम्र 40 वर्ष बताई जा रही हैं. आरोपी कोलकाता के सोनापुर इलाके का रहने वाला है. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे मंगलवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement