जूनियर डॉक्टर, रेप-मर्डर और जांच में ‘चूक’... BJP कार्यकर्ताओं ने गंगाजल और गोबर से किया पुलिस थानों का ‘शुद्धीकरण’

पिछले महीने कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले की जांच में कथित खामियों के खिलाफ अपने विरोध प्रदर्शन के तहत बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल और लॉकेट चटर्जी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया.

Advertisement
BJP महिला मोर्चा ने थानों के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताया (फोटो- PTI) BJP महिला मोर्चा ने थानों के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताया (फोटो- PTI)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 23 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी किए जाने के मामले में चूक और लापरवाही के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के कई पुलिस थानों को ‘शुद्ध’ करने के लिए हुजूम जुटाया. उन्होंने कई थानों के बाहर गंगा जल छिड़ककर और झाड़ू से गोबर का लेप लगाकर थानों की शुद्धी की और विरोध जताया.

पिछले महीने कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले की जांच में कथित खामियों के खिलाफ अपने विरोध प्रदर्शन के तहत बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल और लॉकेट चटर्जी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया.

Advertisement

दोनों भाजपा नेताओं ने अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों के कथित गलत कामों में संलिप्त पाए जाने के बाद पुलिस थानों की ‘शुद्धि’ खत्म हो गई है. इसलिए उन्होंने पुलिस थानों के सामने गंगा नदी का पवित्र जल छिड़ककर और झाड़ू से गोबर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.

भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि वे दक्षिण कोलकाता के बेहाला में पुलिस थाने को शुद्ध करने के लिए प्रतीकात्मक विरोध के तौर पर आए हैं. भाजपा नेता ने कहा कि जब डॉक्टर के शव का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार किया गया और एफआईआर व पोस्टमार्टम जांच के समय में विसंगति पाई गई, तब पुलिस कहां थी?

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 9 अगस्त को महिला जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. अब सीबीआई डॉक्टर की मौत की जांच कर रही है. कॉलेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों को केंद्रीय एजेंसी ने अपनी जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया है.

Advertisement

कोलकाता के उत्तरी हिस्से में मानिकतला में डीसी उत्तर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रही लॉकेट चटर्जी ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए और झाड़ू से गोबर लगाया. भाजपा समेत विपक्षी दल सीबीआई जांच से पहले इस मामले की तफ्तीश में पुलिस पर गंभीर चूक का आरोप लगा रहे थे.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement