रो रहा था 10 माह का मासूम, चुप करवाने के बहाने शख्स ने गोद में उठाया, फिर हो गया फुर्र

कोलकाता के कालीघाट में शादी समारोह के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति ने 10 महीने के बच्चे का अपहरण कर लिया. जिसके बाद परिवार ने बच्चे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई. रात भर चले सर्च ऑपरेशन के बाद अगले दिन बच्चा अंदुल इलाके में एक मंदिर की सीढ़ी पर मिला. अपहरणकर्ता की तलाश जारी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

राजेश साहा

  • कोलकाता,
  • 24 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

पश्चिम बंगाल के कालीघाट में एक शादी समारोह के दौरान 10 महीने के बच्चे का अपहरण हो गया. वहां मौजूद संदिग्ध व्यक्ति ने बच्चे को चुप कराने के बहाने उसका अपहरण किया. जब शादी समारोह में बच्चा नहीं मिला तो घरवालों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसके बाद हावड़ा पुलिस की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया.

फिर अगले दिन यानी सोमवार को बच्चा अंदुल इलाके में एक मंदिर की सीढ़ी पर मिला. पुलिस ने बताया कि कालीघाट में सुभाष साहू और खुशबू देवी अपने एक रिश्तेदार भरत सेवाशरम संघ के यहां शादी समारोह में शामिल होने आए थे. रविवार दोपहर को शादी में वे अपने 10 महीने के बच्चे को भी साथ लाए थे.

Advertisement

इस दौरान जब बच्चे ने रोना शुरू किया तो वहां मौजूद एक शख्स ने उसे चुप कराने के बहाने अपनी गोद में उठा लिया. फिर उसे यहां-वहां टहलाने लगा. थोड़ी देर बाद माता-पिता ने पाया कि वो शख्स और बच्चा दोनों ही शादी समारोह से लापता हैं. शाम करीब 4:30 बजे तक जब बच्चा परिवार को नहीं मिला तो उसके माता-पिता घबरा गए. घरवालों ने कालीघाट पुलिस थाने में बच्चे के लापता हेने की रिपोर्ट लिखवाई.

सीसीटीवी की मदद से मिला बच्चा
कालीघाट पुलिस ने बच्चे को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान चलाया और आसपास के सभी जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. लेकिन देर रात करीब 9:30 बजे बच्चा नहीं मिला तो उन्होंने इसकी सूचना कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी. जिसके बाद कोलकाता पुलिस तलाशी विभाग तुरंत हरकत में आया और उन्होंने पुलिस की कई टीमों का गठन किया. पुलिस टीम ने कई जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उसकी मदद से बच्चे का पता चला.

Advertisement

अपहरणकर्ता की तलाश जारी
पुलिस ने सीसीटीवी में देखा कि एक व्यक्ति बच्चे को रिक्शे में बैठाकर रेसबाहरी क्रॉसिंग से हावड़ा स्टेशन लेकर गया. फिर वहां से उसको धुलागढ़ से अंदुल लेकर गया. पुलिस कमिश्नर माधुरी सरकार तुरंत वहां पहुंचीं और उन्होंने बच्चा को अपनी सरक्षंण में लिया. फिलहाल पुलिस अपहरणकर्ता की तलाश कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement