Lucknow: 4 साल के चचेरे भाई को अगवा कर ले गया कानपुर, गला दबाकर मारा, फिर गंगा में फेंक दिया शव

UP News: राजधानी लखनऊ में युवक ने पहले अपने 4 साल के चचेरे भाई का अपहरण किया, फिर उसे कानपुर ले गया और वहां गला दबाकर मासूम की हत्या कर दी. फिर शव को गंगा नदी में फेंक दिया. सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीमों ने डेड बॉडी की सर्चिंग शुरू कर दी है.

Advertisement
चचेरे भाई पर मासूम के अपहरण और मर्डर का आरोप चचेरे भाई पर मासूम के अपहरण और मर्डर का आरोप

सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 10 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

UP News: राजधानी लखनऊ में 4 साल के मासूम की अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. फिर शव को गंगा नदी में फेंक दिया गया. आरोप है कि यह किडनैपिंग किसी और ने नहीं, बल्कि ताऊ के बेटे ने ही की. आरोपी अपने चचेरे भाई को कानपुर लेकर चला गया था और वहीं पर उसने वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

डीसीपी ईस्ट प्राची सिंह ने बताया कि बीते 5 सितंबर को थाना चिनहट में रवि पांडेय ने शिकायत दर्ज कराई थी. फरियादी ने बताया कि चाचा वीरेंद्र पांडे का बेटा अमित पांडेय उनके 4 साल के बेटे राम पांडेय को लेकर कहीं चला गया है. इस शिकायत पर थाने में आईपीसी की धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

पुलिस के मुताबिक शिकायत के आधार पर जब तहकीकात की गई और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पाया गया कि अमित पांडेय 4 साल के बच्चे को लेकर कानपुर चला गया, जहां उसने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गंगा नदी में फेंक दिया.

हत्या का आरोपी.

प्राची सिंह ने बताया कि हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. वारदात को अंजाम देने के पीछे का कारण  पारिवारिक द्वेष और पैसे को को बताया जा रहा है. हत्यारोपी चचेरे भाई के पास पैसे की कमी थी जबकि बच्चे के पिता रवि पांडेय संपन्न था. इसी के चलते उसने मासूम की हत्या कर दी.

Advertisement

पुलिस अफसर ने आगे बताया कि एसडीआरएफ टीम की मदद लेकर गंगा नदी में शव को खोजा जा रहा है. बच्चे की डेड बॉडी अभी तक बरामद नहीं हुई है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement