साली का हाथ पकड़कर DJ पर डांस करना जीजा को पड़ा महंगा, ससुर ने उठाया ये कदम

साली संग जबरन DJ पर डांस करना जीजा को महंगा पड़ गया. जीजा की हरकतों से परेशान साली ने पुलिस बुला ली. पुलिस जीजा जी को पकड़कर ले गई और रातभर थाने में रखा. तमाम कोशिश के बाद परिजनों में सहमती नहीं बनी.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नाह‍िद अंसारी

  • हमीरपुर ,
  • 15 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST
  • डांस करने को लेकर जीजा, साली में हुआ विवाद
  • साली ने पुलिस बुलाकर जीजा को बंद करवाया

एक शादी के जश्न में जमकर नाच रहे जीजा-साली के बीच पुलिस आ गई और जीजा जी को उठाकर थाने ले गई. यह देखकर लोग हैरान रह गए. पता चला कि शराब के नशे में जीजा अपनी साली को डीजे पर जबरन बार-बार नचाने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान साली अपने जीजा जी से दूरी बनाने की कोशिश करती रही. लेकिन जीजा जी ने नशे में होश खो रखा था. जीजा की हरकतों से परेशान साली ने पुलिस बुला ली. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कुरारा कस्बे का यह पूरा मामला है. साली की शिकायत पर रात में पुलिस जीजा को उठाकर थाने ले गई और उसे पूरी रात लॉकअप में रखा. दोपहर तक परिवार के लोग थाने पहुंचे और आपसी समझौते के बाद जीजा को छुड़ाया.

दरअसल, गांव का रहने वाला जगरूप गुड़गांव में गार्ड की नौकरी करता है. उसके छोटे भाई जगदीश की शादी बीती 10 जून को बांदा में हुई थी. शादी में जगरूप की साली भी आई थी. 

मंगलवार की शाम बधाई पूजन (हाथा) का कार्यक्रम चल रहा था. घर पर डीजे पर सब डांस कर रहे थे. जगरूप भी डांस कर रहा था. उसी दौरान वह  अपनी साली का हाथ पकड़कर जबरन डांस करने लगा. इस पर साली ने भी थोड़ा डांस किया फिर मना कर दिया. लेकिन जगरूप उसे बार-बार डांस करने के लिए मजबूर करने लगा. इस पर साली को गुस्सा आ गया और उसने अपने पिता से इसकी शिकायत कर दी. पिता ने तुरंत ही पुलिस को फोन कर बुला लिया. पुलिस ने मौके पर पहुंच जीजा को पकड़ कर थाने ले आई. 

Advertisement
नशे में उत्पात मचाने वाले शख्स को हवालात में गुजारनी पड़ी रात.

रातभर थाने में रहने के बाद दोपहर परिजनों के समझौता कराने में जुट गए थे. इस पर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि डीजे पर डांस को लेकर नशे में जीजा और साली के बीच विवाद हुआ था. दोनों पक्षों को बैठाकर समझौता कराया जा रहा था. लेकिन दोनों के बीच बात नहीं बनी और तो पुलिस ने जगरूप का 151 के तहत चालान कर दिया.  

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement