चतरा: बीडीओ पर महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप, परिजनों ने की धुनाई

आरोपी बीडीओ श्रवण राम कुंदा में तैनात है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्ष के लोगों ने थाने में तहरीर दी है. उसी के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
लड़की के परिजनों और आरोपी बीडीओ के बीच मारपीट भी हुई लड़की के परिजनों और आरोपी बीडीओ के बीच मारपीट भी हुई

सुनील कश्यप / सत्यजीत कुमार

  • चतरा,
  • 15 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST
  • कुंदा प्रखंड का है ये शर्मनाक मामला
  • बीडीओ श्रवण राम पर छेड़छाड़ का आरोप
  • महिला कर्मचारी के घर में घुसकर छेड़छाड़

झारखंड के चतरा जिले में तैनात एक बीडीओ पर एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. यही नहीं लड़की के घरवालों ने आशिक मिजाज बीडीओ की जमकर पिटाई भी की है. आरोप है कि बीडीओ लड़की के घर जा पहुंचा और उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था. पीड़िता बीडीओ के दफ्तर में ही काम करती है.

आरोपी बीडीओ श्रवण राम कुंदा में तैनात है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्ष के लोगों ने थाने में तहरीर दी है. उसी के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आरोप है कि बीडीओ श्रवण राम लड़की के घर में जबरन घुस गया और लड़की के साथ छेड़खानी करने लगा.

Advertisement

इसे भी पढ़ें-- बदमाशों ने डॉक्टर को आगरा से क‍िया क‍िडनैप, चंबल के बीहड़ में लाकर बंदी बनाया

जब लड़की ने उसकी हरकत का विरोध किया तो वो मारपीट और गाली-गलौज करने लगा. लड़की के परिजनों ने विरोध किया तो बीडीओ ने लड़की के परिजनों के साथ भी जमकर मारपीट की. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. मारपीट के वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक नेता बीडीओ को बचाने का प्रयास भी कर रहा है.

ज़रूर सुनें-- दिल्ली पुलिस से कोर्ट क्यों वसूलेगा 25 हज़ार का जुर्माना?

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के मुताबिक बीडीओ श्रवण राम घटना के बाद से फरार है. उसका मोबाइल फोन भी बन्द है. पीड़िता ने थाने जाकर उसकी शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी बीडीओ उस युवती को लेकर अपने दफ्तर में भी चर्चा में रहा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement