UP: कहासुनी के बाद गुस्से में पत्नी ने पति को कुल्हाड़ी से काट डाला

जालौन के उरई में एक महिला ने अपने पति की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. आए दिन पति-पत्नी में किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था. जिसके बाद पत्नी ने यह खौफनाक कदम उठाया.

Advertisement
पत्नी ने कुल्हाड़ी से की पति की हत्या पत्नी ने कुल्हाड़ी से की पति की हत्या

अलीम सिद्दीकी

  • जालौन,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के जालौन में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. घर में हुई कहासुनी पर एक पत्नी ने पति के ऊपर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए. इस घटना में मौके पर ही पति की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. 

पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के उमरारखेड़ा का है. संदीप अपनी पत्नी (संध्या) और बच्चे के साथ अपने मकान में रहता था. आए दिन पति और पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था. इसी दौरान रविवार रात किसी बात को लेकर संदीप का पत्नी से झगड़ा शुरू हो गया. पत्नी ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से संदीप पर कुल्हाड़ी से कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

Advertisement

मृतक के पिता रामप्रकाश ने बताया कि वह अपने परिवार का गुजारा करने के लिए कभी बस चलाता, कभी पेंटिंग करता था. बीच-बीच में वह मजदूरी भी कर लेता था. इससे घर चलाने में मदद मिल जाती थी. रविवार रात करीब 9 बजे अचानक बहू और बेटे में झगड़ा हुआ. इसी दौरान बहू ने बेटे पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए. मेरे बेटे की घटनास्थल पर जान चली गई. मृतक संदीप के बेटे नैतिक ने भी घटना की पुष्टि की है. 

इस मामले में जालौन के एसपी रविकुमार ने बताया कि उरई कोतवाली क्षेत्र के उमरार खेरा में एक महिला ने अपने पति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement