गाजा में 6 इजरायली बंधकों के शव बरामद, गहरी सुरंग में मिला हथियारों का जखीरा

गाजा में हमास के साथ चल रही भीषण जंग के बीच इजरायली सेना ने छह बंधकों के शव बरामद किए हैं. इन बंधकों के नाम यागेव बुचशताब, अलेक्जेंडर डैनसीग, अवराम मुंदर, योरम मेट्ज़गर, नादव पॉपलवेल और हैम पेरी है, जिनका शव गाजा के खान यूनिस क्षेत्र में मिला है.

Advertisement
हमास के साथ चल रही भीषण जंग के बीच इजरायली सेना ने छह बंधकों के शव बरामद किए हैं. हमास के साथ चल रही भीषण जंग के बीच इजरायली सेना ने छह बंधकों के शव बरामद किए हैं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

गाजा में हमास के साथ चल रही भीषण जंग के बीच इजरायली सेना ने छह बंधकों के शव बरामद किए हैं. इन बंधकों के नाम यागेव बुचशताब, अलेक्जेंडर डैनसीग, अवराम मुंदर, योरम मेट्ज़गर, नादव पॉपलवेल और हैम पेरी है, जिनका शव गाजा के खान यूनिस क्षेत्र में मिला है. इन सभी को हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को इजरायल से अगवा कर लिया था. 

Advertisement

इजरायल डिफेंस फोर्सेस, इजरायल स्पेस एजेंसी और इंटेलिजेंस यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में सर्च ऑपरेशन किया गया. इस दौरान करीब 10 मीटर गहरी एक सुरंग का पता चला, जो टनल शॉफ्ट की ओर जा रही थी. यहां आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए गए ब्लास्ट डोर, हथियार और विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया गया. आईडीएफ ने एक वीडियो साझा किया है.

दूसरी तरफ गाजा में चल रहे युद्ध विराम को लेकर दोहा में बैठक बेनतीजा रहने के बाद एक बार फिर से कोशिशें तेज हो गई हैं. इसको लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकंन ने हमास से प्रस्ताव को मानने का आग्रह किया है. पिछले हफ्ते कतर में हमास वार्ता में शामिल नहीं हुआ था. इसलिए बिना किसी नतीजे के वार्ता रुक गई थी. इस बार भी हमास पर असर नहीं है.

हमास ने एक बार फिर से अमेरिकी प्रस्ताव को निंदा की है. उसका कहना है कि अमेरिका इजरायल के दबाव में काम कर रहा है. इजरायल ने प्रस्ताव में नई शर्तें जोड़ी हैं, जो हमें मंज़ूर नहीं है. दरअसल हमास मई में राष्ट्रपति जो बाइडेन के पेश किए गए प्रस्ताव पर बात करना चाहता है. हमास के एक अधिकारी ओसामा हमदान ने कहा, ''इसमें कोई संदेह नहीं है कि आशावाद का बीजारोपण करने का प्रयास किया जा रहा है, जैसा कि दोहा में बैठक के बाद दिखा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह गंभीर है, बल्कि इसके ठीक विपरीत है.'' 

Advertisement

अमेरिकी विदेश मंत्री ने रविवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंनजामिन नतनेयाहू से तीन घंटे मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि ये बंधकों की रिहाई का आखिरी मौका है. वहीं नेत्याहू ने भी ब्लिंकन के साथ हुई वार्ता को काफी सकारात्मक बताया है. सीजफायर डील के दूसरे चरण की बातचीत इस हफ्ते मिस्र के काहिरा में होनी है. इसके लिए इजराइली प्रतिनिधिमंडल मिस्र के लिए रवाना हो गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement