UP: प्रेमिका से फोन पर हुआ विवाद, गुस्से में प्रेमी ने लगाई फांसी

महोबा में एक युवक ने प्रेमिका के साथ हुए झगड़े से आहत होकर फांसी लगा ली. मृतक के भाई ने पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों की तहरीर पर जांच कर रही है. मामला कबरई थाना क्षेत्र के झिरसहेबा गांव का है.

Advertisement
मृतक (फाइल फोटो) मृतक (फाइल फोटो)

नाह‍िद अंसारी

  • महोबा,
  • 27 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

यूपी के महोबा में एक युवक ने प्रेमिका से झगड़ा होने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी. युवक की मौत से परिवार में गम का माहौल है. मृतक के भाई ने पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

मामला कबरई थाना क्षेत्र के झिरसहेबा गांव का है. यहां के रहने वाले मृतक के बड़े भाई जयनारायण ने बताया, "उसका 20 साल का छोटा भाई राजनारायण मेरे साथ ही रहता है. माता-पिता जनपद हमीरपुर के अछरेला गांव में रहते हैं. उसके मोबाइल पर बुधवार देर रात एक युवती का फोन आया. उसने कहा कि उसके भाई राजनारायण ने फांसी लगा ली है. तुरंत जाकर उसे बचा लो."

Advertisement

जयनारायण ने बताया, "जब गांव पहुंचा, तो भाई को फांसी के फंदे पर लटका देखा. आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. भाई का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीती रात मोबाइल पर बात करते हुए किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और झगड़ने लगे. दोनों के बीच फोन पर इस कदर नोकझोंक हो गई कि भाई ने गुस्सा होकर फांसी लगा ली." 

मोबाइल से मिला बातचीत की रिकॉर्डिंग

पुलिस को दोनो के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग और बातचीत की ऑडिओ फोन से मिली हैं. मामले में कबरई थाने के इंस्पेक्टर विनोद प्रजापति ने बताया, "युवक ने घर में फांसी लगाकर जान दी है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर जांच की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement