मुजफ्फरपुर: सगी चाची ने मासूम की हत्याकर मुंह में भर दिया बालू-पत्थर, घर में ही दफनाया

बिहार के मुजफ्फरपुर में सगी चाची ने साढ़े तीन साल के भतीजे की हत्या कर दी है. इसके बाद शव को छिपाने के लिए घर में मिट्टी खोदकर मासूम को दफना दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • मुजफ्फरपुर,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में सगी चाची ने साढ़े 3 साल के भतीजे की हत्या कर दी है. इसके बाद शव को छिपाने के लिए घर में मिट्टी खोदकर मासूम को दफना दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामला बोचहां थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव का है. मृतक बच्चे का नाम नितिक कुमार है. परिजनों ने बताया कि रविवार शाम नितिक अपने चचेरे भाई-बहनों के साथ खेल रहा था. इनमें से आरोपी महिला के भी दो बच्चे थे. फिर अचानक बच्चा गायब हो गया. परिवार वालों ने बच्चे की खोजबीन की, लेकिन कहीं नहीं मिला. 

Advertisement

इसके बाद बच्चे के पिता ने अपनी भाभी विभा देवी से बच्चे के बारे में पूछा. उसने कहा कि थोड़ी देर पहले यहीं देखा था. इसी बीच बच्चे के पिता ने अचानक विभा के घर में दाखिल हो गया. घर में देखा कि गीली मिट्टी पर अगरबत्ती जल रही है. यह देखकर उसे शक हुआ. इसके बाद खुदाई की गई, तो नितिक का शव गड्ढे से बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

बच्चे के मुंह में भर दिया बालू-पत्थर

मृतक के पिता ने बताया कि बच्चे के मुंह में बालू, मिट्टी और पत्थर कोंच दिया गया था. भाभी ने बच्चे को मारकर अपने ही कमरे में दफना दिया था. किसी से कोई झगड़ा नहीं था. भाभी ने बच्चे को मारने की कोई वजह भी नहीं बताई है.

पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला विभा देवी विजय राय की दूसरी पत्नी है. दोनों भाइयों के गांव में अलग-अलग घर हैं. आरोपी विभा का सालभर से अपनी देवरानी से झगड़ा चल रहा था. इसके अलावा उसके अपने पति विजय से भी विवाद चल रहा था. विभा ने बदला की नीयत से अपने गोतनी के इकलौते बेटे की हत्या कर दिया.

Advertisement

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मनोज पांडेय ने बताया कि मासूम की हत्या में आरोपी महिला की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही अन्य बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement