पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में बाइक सवार परिवार को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. हादसे में पति-पत्नी समेत दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. माता-पिता की मौत के बाद दो अन्य बच्चियां अब अनाथ हो गई हैं. बाइक सवार अपनी पत्नी और दो बच्चों को लेकर ससुराल से अपने घर लौट रहा था, तभी रास्ते में ही किसी वाहन ने सभी को कुचल दिया. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
अमृतसर के अजलाना पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले सारंगदेव गांव की नहर के नजदीक रविवार सुबह महिला-पुरुष और बच्चों की लाश देखी गई. पास ही बाइक पड़ी हुई थी.
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पता लगाए जाने पर मरने वाले की पहचान सुरजीत सिंह के तौर पर हुई. पुलिस ने उसके परिवार से संपर्क किया और हादसे के बारे में बताया.
पुलिस को मृतक के भाई ने बताया कि, सुरजीत मेरा बड़ा भाई था. शनिवार को भाभी संतोष और दो बच्चों को लेकर सुसराल किसी समागम में शामिल होने के लिए बाइक से गया हुआ था. जब मेरी उससे आखिरी बार बात हुई थी, तब भाई ने लौटने की बात कही थी. इसके बाद उनकी मौत की खबर मिली.
दो बच्चियां हो गईं अनाथ
पेशे से हलवाई सुरजीत की पत्नी और दो बच्चों सहित सड़क हादसे में जान चली गई. उसकी दो और बेटियां भी हैं, जिन्हें वह घर पर ही छोड़ कर गया था. अब बेटियों के सिर से मां-बाप का साया हमेशा के लिए उठ गया है.
भाई ने जताया अंदेशा
मृतक सुरजीत के भाई ने अवैध उत्खनन करने वाले किसी वाहन से भाई के परिवार की मौत की बात कही है. उसका कहना है कि इलाके में अवैध रेत उत्खनन जोरों पर है. यहां संकरे और गांवों के रास्ते से भारी भरकम अवैध रेत के वाहन गुजरते रहते हैं. हो न हो, उन्हीं में से किसी वाहन ने भाई की बाइक को टक्कर मारी और सभी को कुचलकर मार डाला.
आरोपी जल्द होगा गिरफ्तार
अजनाला थाना प्रभारी जपिंदर कौन का कहना है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बच्चों सहित पति-पत्नी की मौत हुई. शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया गया है. मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
अमित शर्मा