उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में चाकू से हमला कर वकील और एक अन्य व्यक्ति की हत्या कर दी गई. इस दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके से पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला मझिला थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां मारपीट के दौरान 28 वर्षीय अधिवक्ता और अन्य दो लोगों पर चाकू और पेचकस से हमला कर दिया गया.
घटना के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक तरुण गाबा ने बताया कि पारा गांव के निवासी एडवोकेट अमित शुक्ला बुधवार को ग्राम प्रधान के 32 वर्षीय भतीजे रमाकांत कुशवाहा व 30 वर्षीय संतोष कुशवाहा के साथ किसी काम से टोडरपुर प्रखंड मुख्यालय गए थे. जब ये तीनों वहां से वापस लौट रहे थे तो रास्ते में गौतिया गांव के पास उनकी बाइक को एक कार ने टक्कर मार दी.
गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद, फिर कर दिया हमला
इसके बाद कार में सवार लोगों ने गाली गलौज शुरू कर दी और बाद में चाकू व पेचकस से हमला कर दिया. इस दौरान हमले में अमित शुक्ला और रमाकांत कुशवाहा की मौत हो गई, वहीं संतोष कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया.
संतोष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
aajtak.in