UP: मामूली शरारत को लेकर गुरुजी हो गए नाराज, छात्र की बेरहमी से कर दी पिटाई

UP के मुजफ्फरनगर में छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है. भोकरहेड़ी इंटर कॉलेज में 8वीं क्लास के छात्र ने मामूली सी शरारत कर दी थी. यह देख गुरुजी नाराज हो गए और बच्चे को बेरहमी से पीटा. पीड़ित छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
छात्र की बेरहमी से पिटाई छात्र की बेरहमी से पिटाई

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर,
  • 02 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक शिक्षक का बेरहम चेहरा सामने आया है. शिक्षक ने कक्षा आठ के एक छात्र को किसी मामूली बात को लेकर बेरहमी से पीटा. जिससे छात्र बेहोश हो गया. सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन पीड़ित छात्र को अस्पताल ले गए. फिलहाल आरोपी शिक्षक पर मामला दर्ज कर सस्पेंड कर दिया गया है.

घटना भोपा थाना क्षेत्र के भौकारेहड़ी इंटर कॉलेज की है. आरोप है कि गुरुवार को शिक्षक आशीष श्रीवास्तव ने 8वीं क्लास के छात्र सुहैल की किसी मामूली शरारत को लेकर इस कदर बेरहमी से पिटाई कर डाली की छात्र बेहोश हो गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने पहुंचकर पीड़ित छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन शुक्रवार को आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर स्कूल के छात्रों ने धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

Advertisement

जिसके बाद जिला प्रशासन ने आरोपी टीचर आशीष श्रीवास्तव के खिलाफ को निलंबित कर दिया. साथ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं, पीड़ित छात्र के परिजनों का का आरोप है कि सुहैल को पढ़ाई के लिए शिक्षक कई दिन से टॉर्चर कर रहा था. आज इतनी पिटाई करी दी कि वह बेहोश हो गया.

इस मामले में मुजफ्फरनगर जनपद के एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि भौकारेहड़ी इंटर कॉलेज में एक छात्र की अध्यापक द्वारा पिटाई का मामला संज्ञान में आया था. जिसको लेकर डीआईओएस मुजफ्फरनगर को इस मामले में कार्रवाई के लिए बोला गया था. जिसने आरोपी अध्यापक के खिलाफ थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement