गुरुग्राम: पब में छेड़छाड़ और मारपीट के बाद बाउंसर ने की थी लूटपाट, एक्शन में पुलिस

गुरुग्राम के उद्योग विहार में कासा डांसा क्लब के बाउंसरों ने पार्टी करने आए युवकों के महिला मित्र के साथ छेड़छाड़ की. जिसका विरोध करने पर युवकों के साथ मारपीट की गई. पुलिस ने इस मामले में मैनेजर सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नीरज वशिष्ठ / हिमांशु मिश्रा

  • गुरुग्राम,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

दिल्ली से सटे हाईटेक सिटी गुरुग्राम में एक क्लब के बाहर युवती से कथित छेड़छाड़ और उसके दोस्त की पिटाई का मामला सामने आया था. अब इस घटना से जुड़े वीडियो में एक लड़की की आवाज आ रही है और वह लगातार बाउंसर को रोकने की कोशिश कर रही है. इस मामले में पुलिस ने उद्योग विहार थाने में केस दर्ज कर एक मैनेजर और 6 बाउंसर को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

मयंक ने इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है. इसके मुताबिक, 7-8 अगस्त की रात वह अपनी एक महिला मित्र और दोस्तों के साथ कासा डांसा क्लब (CASA DANZA) गया था. क्लब में एंट्री करते समय बाउंसर ने उसकी महिला दोस्त के साथ छेड़छाड़ की. जब उनके दोस्तों ने विरोध किया तो करीब 8 से 10 बाउंसर और 2 मैनेजर आ गए. सबने मिलकर सड़क पर पिटाई की. आरोप ये भी है कि पिटाई के दौरान एक घड़ी और करीब 12 हजार रुपये भी उनके छीन लिए. इस मामले में पुलिस ने स्नैचिंग की धारा भी लगाई है.

वहीं, बार मैनेजर का कहना है कि क्लब में तैनात बाउंसर की अब गुड़गांव पुलिस से वैरिफिकेशन करवाएगी, ताकि ऐसी वारदात फिर से न हो. फिलहाल, मामले की जांच जारी है. 'आजतक' ने पीड़ित का पक्ष भी जानने की कोशिश की, लेकिन कई बार कॉल करने के बाद भी पीड़ित ने फोन का जवाब नहीं दिया. 

Advertisement

इस मामले में गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के एसीपी प्रितपाल ने बताया कि यह वारदात 7 और 8 अगस्त की रात लगभग 2 बजे की है. कासा डांसा क्लब के बाहर बाउंसर एक युवक की पिटाई कर रहा है. वीडियो वायरल होने और शिकायत के बाद पुलिस ने उद्योग विहार थाने में केस दर्ज कर एक मैनेजर और 6 बाउंसर को गिरफ्तार कर लिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement