28 फिल्में कीं, टैक्सी भी चलाई... 30 साल तक यूं पुलिस को चकमा देता रहा मर्डर का आरोपी

हरियाणा के भिवानी में साल 1992 में लूट के दौरान अपने ही साथी का मर्डर करने वाला आरोपी 30 साल बाद एसटीएफ के हत्थे चढ़ा है. इस आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम था. गुरुग्राम एसटीएफ ने यूपी के गाजियाबाद से आरोपी को अरेस्ट किया है.

Advertisement
क्षेत्रीय फिल्म के दृश्य में हत्या का आरोपी ओमप्रकाश. क्षेत्रीय फिल्म के दृश्य में हत्या का आरोपी ओमप्रकाश.

नीरज वशिष्ठ

  • गुरुग्राम,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

यूपी के गाजियाबाद से गुरुग्राम एसटीएफ ने हत्या के आरोपी को 30 साल बाद गिरफ्तार किया है. साल 1992 में लूट के दौरान भिवानी में अपने ही साथी का मर्डर कर दिया था. पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था. आरोपी उत्तर प्रदेश की क्षेत्रीय भाषा की 28 फिल्मों में भी काम कर चुका है. साथ ही वह भारतीय सेना में भी काम कर चुका है. उस पर चोरी और लूटपाट के 6 से ज्यादा केस दर्ज हैं.

Advertisement

एसटीएफ के अनुसार, ओमप्रकाश उर्फ पासा साल 1992 में भिवानी इलाके में अपने दोस्त की हत्या कर फरार हो गया था. इस दौरान वह ट्रक ड्राइवर भी रहा. इसके बाद उसने नाम बदलकर एक के बाद एक 28 फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए. उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. साल 1988 में अनुशासनहीनता के आरोप में उसे आर्मी से डिसमिस कर दिया गया. 

ओमप्रकाश पर साल 1986 में चोरी का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें वह फरार चल रहा था. 1990 में पानीपत में बाइक चुराई. पानीपत में ही मशीन चोरी की. खरखोदा में स्कूटर चोरी किया और फिर 15 जनवरी 1992 को भिवानी में अपने ही साथी की लूट के दौरान हत्या करके फरार हो गया. उसके खिलाफ राजस्थान में भी दो आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पूछताछ में ओमप्रकाश ने खुलासा किया 2007 से यूपी के हरबंस नगर में टैक्सी चलाने लगा था. उसी दौरान उसकी पहचान क्षेत्रीय भाषा की फिल्म बनाने वाले लोगों से हुई. फिर वह फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाने लगा. एसटीएफ के अनुसाल, हाल ही में आरोपी ने एक और क्षेत्रीय फिल्म साइन की थी, लेकिन इससे पहले ही एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement