गुरुग्राम के सेक्टर 65 में स्थित मैंगोज फूड्स और सेक्टर 70 के 'लव स्टोरी' कैफे में सीएम फ्लाइंड ने छापेमारी की. इस दौरान पता चला कि कैफे के नाम पर अवैध रूप से अहाता चलाया जा रहा था. अफसरों का कहना है कि यहां ग्राहकों को बिना किसी अनुमति के शराब पिलाई जा रही थी.
अफसरों ने बताया कि 50 हजार रुपए प्रति माह किराया देकर ये अवैध अहाते चल रहे थे. सीएम फ्लाइंग ने अहाता चला रहे लोगों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है. अफसरों का कहना है कि न्यू इयर सेलिब्रेशन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है.
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि यह मामला बुधवार की देर रात गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड का है. सीएम फ्लाइंग को शिकायत मिली थी कि सेक्टर 70 के लव स्टोरी कैफे और मैंगोज फूड कोर्ट में बिना परमिशन के शराब परोसी जा रही है.
सूचना पर सीएम फ्लाइंग ने दोनों जगह छापेमारी की. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब, स्वाइप मशीन, एक बिल प्रिंटर, चार्जर, डाटा केबल, 3 बिल फोल्डर, लैपटॉप, पर्चियां बरामद की हैं.
न्यू ईयर को लेकर सुरक्षा के प्रति पुलिस बरत रही है सख्ती
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह का कहना है कि न्यू इयर सेलिब्रेशन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती बरती जा रही है. इसी के चलते रेड की जा रही है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान अहाते में काम करने वाले मैनेजर और कर्मचारियों को भी अरेस्ट किया है.
दोनों अहाते 50 हजार रुपए महीने के किराए पर थे. बता दें कि इससे पहले कई बार ऐसे अहातों पर रेड की गई है, बावजूद इसके अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रही है.
नीरज वशिष्ठ